Taiwan Earthquake: तेज भूकंप के झटके से हिला ताइवान, रिक्टर स्केल पर मापी गई 5.6 की तीव्रता

Taiwan Earthquake: ताइवान में गुरुवार (30 जनवरी) की सुबह 5.6 तीव्रता के तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, किसी बड़े नुकसान या हताहत की सूचना नहीं है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार ताइवान में भूकंप से जुड़ी घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिसे आने वाले समय में और भी झटके महसूस होने की संभावना है. सेंट्रल वेदर एजेंसी (CWA) और यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र चियाई काउंटी के दापु टाउनशिप में 10 किलोमीटर (6 मील) जमीन के नीचे था. AP की रिपोर्ट के मुताबिक दापु में कई छोटे झटके महसूस किए गए. राजधानी ताइपे में भी हल्की हलचल दर्ज की गई, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

इस मुख्य झटके के तुरंत बाद दापु में एक दर्जन से अधिक छोटे झटके महसूस किए गए. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह 21 जनवरी को आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के आफ्टरशॉक्स हो सकते हैं, जिसमें 15 लोग घायल हुए थे और कई इमारतों व पुलों को नुकसान हुआ था.

भूकंप के झटकों से ताइवान में नुकसान

ताइनान शहर में भूकंप के झटकों से एक पुरानी इमारत की दीवार गिर गई, जिससे दो कारों को नुकसान हुआ, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. चियाई काउंटी में भूकंप के कारण पहाड़ों से चट्टानें और पत्थर गिर गए, जिसकी वजह से नेशनल हाइवे ब्लॉक हो गया. वहीं नैनक्सी जिला (ताइनान) में पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हुआ, जिससे धूल और रेत पहाड़ों से नीचे गिर गए.

क्या ताइवान में आगे और भूकंप आ सकते हैं?

भूवैज्ञानिकों के अनुसार, ताइवान इन दिनों बढ़ी हुई भूकंपीय गतिविधियों के दौर से गुजर रहा है. इससे संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में और झटके आ सकते हैं. बता दें कि ताइवान प्रशांत “रिंग ऑफ फायर” पर स्थित है, जो एक सक्रिय भूकंपीय क्षेत्र है. यह चिली से न्यूजीलैंड तक फैला हुआ है, जहां दुनिया के अधिकांश बड़े भूकंप आते हैं.

सुरक्षा उपाय और अलर्ट

ताइवान सरकार ने लोगों से सतर्क रहने और भूकंप से बचने की अपील की है. नागरिकों को आपातकालीन किट तैयार रखने, सुरक्षित स्थानों की जानकारी रखने और सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें: दक्षिण सूडान में प्लेन क्रैश के वक्त विमान में थे 21 लोग, सिर्फ एक की बची जान, जानें कौन है वो

Read More at www.abplive.com