18 करोड़ी फिल्म ने उठाया था बॉक्स ऑफिस पर तूफान, मालामाल हो गए थे मेकर्स, अब बन रही दूसरी किस्त

Sitaare Zameen Par

Image Source : INSTAGRAM
सितारे जमीं पर

फिल्मों में सबसे बड़ा हीरो उसकी कहानी होती है। लीड एक्टर भले ही स्टार हो या सुपरस्टार लेकिन अगर कहानी में दम नहीं है तो चंद दिनों में ही इसका खुमार उतर जाता है। लेकिन अगर कहानी दिमाग हिला देने वाली है तो फिर कलाकारों से भी ऊपर उठकर फिल्म समय के चक्र को भेद देती है। साल 2007 में रिलीज हुई एक ऐसी ही फिल्म है जिसने महज 18 करोड़ रुपयों के बजट से बॉक्स ऑफिस हिला दिया था और 87 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर सभी को चौंका दिया था। ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘तारे जमीं पर’ थी। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट ‘सितारे जमीं पर’ भी बनकर तैयार हो गया है और इसी साल रिलीज होने वाला है। 

इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

‘तारे जमीं पर’ फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था, बल्कि लोगों के दिलों में भी खास जगह बनाई थी। ये फिल्म बॉलीवुड इतिहास की एक अनोखी और प्यारी फिल्म बनकर उभरी। इस फिल्म की कहानी ने लोगों के गले भर दिए थे। अब इस फिल्म के बाद इसका दूसरा पार्ट बनकर तैयार हो गया है। फिल्म का शूट भी पूरा हो गया है। फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में एक बार फिर से आमिर खान के साथ दर्शील सफारी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। आईएमडीबी के मुताबिक फिल्म की स्टारकास्ट में शाहिद कपूर और जैकी श्रॉफ के साथ टाइगर श्रॉफ का भी नाम सामने आ रहा है। फिल्म को आएएस प्रसन्ना डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की कहानी दिव्या निधि शर्मा ने लिखी है। इसके साथ ही अरबाज खान भी फिल्म में अहम किरदार में नजर आ सकते हैं। अनिल कपूर का नाम भी इस फिल्म की स्टारकास्ट से जुड़ा हुआ है। हालांकि अभी तक इसकी कहानी और उसके किरदारों का खुलासा नहीं किया गया है। 

बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी तारे जमीं पर 

बता दें कि 18 साल पहले 21 दिसंबर 2007 को रिलीज हुई फिल्म ‘तारे जमीं पर’ को आमिर खान और अमूल गुप्ते ने मिलकर डायरेक्ट किया था। फिल्म की कहानी अमूल गुप्ते की थी। फिल्म में दर्शील सफारी, टिस्का चोपड़ा और आमिर खान लीज रोल में नजर आए थे। फिल्म महज 18 करोड़ रुपयों के बजट से बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 87 करोड़ 57 लाख रुपयों से ज्यादा की कमाई कर सभी को चौंका दिया था। अब इस फिल्म का अगला पार्ट इसी साल दिसंबर में रिलीज के लिए तैयार है। 

Latest Bollywood News

Read More at www.indiatv.in