Plane Helicopter में टक्कर से पहले मिल गए थे क्रैश होने के संकेत, वायरल ऑडियो में सामने आया सबूत

Plane Helicopter Crash Audio Viral: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन DC में आज बड़ा हादसा हुआ। एक विमान और हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए। टक्कर लगते ही जोरदार धमाका हुआ और आग भड़क गई। विमान और हेलीकॉप्टर दोनों पोटोमैक नदी में गिर गए। विमान में 4 क्रू मेंबर्स समेत 64 लोग सवार थे, जिनमें से 18 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। वहीं हादसे के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के अधिकारियों के बीच इंट्रैक्शन का ऑडिया भी वायरल हो रहा है, जिसमें टक्कर होने के बाद उनको अलर्ट जारी करते हुए सुना जा सकता है।

 

—विज्ञापन—

ऑडियो में डर और हादसा दोनों की गूंज

वायरल ऑडियो के अनुसार, क्लिप में व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि क्रैश, क्रैश, क्रैश। यह अलर्ट-3 है। क्रैश, क्रैश, क्रैश। यह अलर्ट-3 है। क्रैश, क्रैश, क्रैश। यह अलर्ट-3 है। अलर्ट-3 कहां है? यह रनवे-33 के एप्रोच एंड से दूर है। रनवे-33 के एप्रोच एंड पर। हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, दुर्घटना के समय एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर से प्राप्त ऑडियो में हादसे के वह भयावह क्षण कैद हुए। हादसे से 30 सेकंड से भी कम समय पहले ATC ने हेलीकॉप्टर से पूछा कि क्या उसे आने वाला विमान दिखाई दे रहा है: PAT25, क्या आपको CRJ दिखाई दे रहा है? इसके कुछ क्षण बाद यह PAT25 को फिर से रेडियो कॉल करता है, PAT 25 CRJ के पीछे से गुजरे और इतना कहते ही टक्कर हो जाती है। ATC अधिकारियों ने भी धमाके आवाज सुनी।

 

पैसेंजर प्लेन और मिलिट्री का हेलीकॉप्टर

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, हादसा रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट के पास हुआ। अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) का CRJ700 बॉम्बार्डियर 5342 जेट विचिटा, कैनसस (Wichita, Kansas) से उड़ान भरकर वॉशिंगटन डीसी की ओर आ रहा था, लेकिन रनवे पर लैंडिंग के दौरान विमान मिलिट्री हेलीकॉप्टर (Military Helicopter) ब्लैक हॉक (H-60) से टकरा गया। हादसा भारतीय समयानुसार रात करीब 8 बजकर 50 मिनट पर हुआ। टक्कर लगते ही विमान दाईं ओर झुक गया और फिर इसमें आग लग गई। हादसे पर व्हाइट हाउस की ओर से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से शोक संदेश जारी किया गया।

 

एयरलाइन के CEO ने जताया शोक

अमेरिकन एयरलाइंस के CEO रॉबर्ट इसो ने हादसे पर शोक जारी करते हुए एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा कि हादसे का शिकार हुए लोगों की चिंता हो रही है। कंपनी हादसा पीड़ितों की हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है। अमेरिकन एयरलाइंस के टोल फ्री नंबर 800-679-8215 पर लोग कॉल कर सकते हैं। अमेरिका के बाहर से कॉल करने वाले लोग news.aa.com पर विजिट कर सकते हैं।

 

Current Version

Jan 30, 2025 12:07

Edited By

Khushbu Goyal

Read More at hindi.news24online.com