Stock Markets: बाजार में सपाट शुरुआत, निफ्टी 23,150 के करीब; Tata Motors, Wipro, Infosys टॉप लूजर्स

Stock Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार के दिन मंथली एक्सपायरी है और केंद्रीय बजट आने में भी बस मुश्किल से दो दिन बचे हैं, ऐसे में आज बाजार में भारी वॉलेटिलिटी दिख सकती है. इस बीच ओपनिंग में बेंचमार्क इंडेक्स मिला-जुला कारोबार करते हुए दिख रहे थे. सेंसेक्स-निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई और ये लाल से हरे निशान के बीच झूलते नजर आए. ओपनिंग में सेंसेक्स 84 अंकों की गिरावट के साथ 76,448 के लेवल पर चल रहा था. निफ्टी 10 अंकों की गिरावट के साथ 23,153 के लेवल पर था. बैंक निफ्टी 89 अंको के नुकसान के साथ 49,076 के लेवल पर था. मिडकैप इंडेक्स 155 अंकों की तेजी के साथ 52,874 के लेवल पर था. आईटी और ऑटो इंडेक्स पर दबाव था. रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी थी.

निफ्टी पर Tata Motors, Wipro, Infosys, ICICI Bank, Shriram Finance में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हो रही थी. Tata Motors तो अनुमान से कमजोर नतीजों के चलते करीब 8% तक गिरा हुआ था और 695 के लेवल पर आ गया था. वहीं, Bajaj Finance करीब 4% की तेजी के साथ निफ्टी का टॉप गेनर था. Bajaj Finserv, Hindalco, IndusInd Bank, NTPC टॉप गेनर्स थे.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • दरों में कटौती की जल्दबाजी नहीं: फेड
  • डाओ 136 अंक, नैस्डैक 101 अंक गिरा
  • घरेलू बाजार में सोना नए लाइफ हाई पर
  • नतीजे: Bajaj Finance, SRF अच्छे, Tata Motors खराब
  • निफ्टी में L&T, Bajaj Finserv, Adani Ent समेत 6 नतीजे आएंगे
  • वायदा में BoB, Biocon, GAIL समेत 14 नतीजे आएंगे

ग्लोबल बाजार अपडेट

सुबह ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत भी हैं. गिफ्ट निफ्टी सपाट था और प्री-ओपनिंग में बाजार के फ्लैट खुलने के संकेत मिल रहे थे. कल अमेरिकी फेड ने लगातार तीन रेट कट के बाद इस बार अनुमान के मुताबिक ब्याज दरें बिना किसी बदलाव के स्थिर रखीं. फेड चीफ जेरोम पॉवेल ने कहा- महंगाई अभी भी लक्ष्य के ऊपर है तो रेट कट की कोई जल्दबाजी नहीं है. फेड पॉलिसी के बाद अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. डाओ करीब डेढ़ सौ अंक कमजोर तो नैस्डैक 150 अंकों की रिकवरी के बाद 100 अंक नीचे हुआ बंद हुआ. GIFT निफ्टी 23150 के नीचे सपाट था. डाओ फ्यूचर्स 100 अंक ऊपर तो निक्केई सुस्त था. चीन, सिंगापुर और हांग कांग के बाजारों में आज भी छुट्टी है

कमोडिटी बाजार अपडेट

घरेलू बाजार में गोल्ड ने 80730 रुपए का नया ऑलटाइम हाई छुआ तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव 2800 डॉलर के पास सपाट है. चांदी ढाई परसेंट उछलकर साढ़े एकतीस डॉलर के ऊपर तो घरेलू बाजार में 800 रुपए चढ़कर 91900 पर बंद हुई. कच्चा तेल 76 डॉलर के पास सपाट था.

Q3 Results Updates

Bajaj Finance और SRF ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए, तो Tata Motors का प्रदर्शन हर पैमाने पर कमजोर था. Voltas और Jindal Stainless ने भी निराश किया. आज निफ्टी में L&T, Bajaj Finserv, Adani Enterprises, Adani Ports, BEL और Tata Consumer के नतीजे आएंगे तो F&O वाले 14 नतीजों पर  बाजार की नजर रहेगी.

Read More at www.zeebiz.com