यूएई के उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री हमदान बिन मोहम्मद से मुलाकात करते विदेश मंत्री एस जयशंकर।
दुबई: भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच रणनीतिक साझेदारी अब पहले से और अधिक मजबूत होने वाली है। इस बाबत विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को दुबई के शहजादे और संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री हमदान बिन मोहम्मद से मुलाकात की। इस दौरान जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात-भारत रणनीतिक साझेदारी को नया मुकाम देने के तरीकों पर चर्चा की। जयशंकर दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने और संबंधों को नयी गति देने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को यूएई पहुंचे थे।
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दुबई के शहजादे और यूएई के उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री हमदान मोहम्मद से मिलकर प्रसन्नता हुई। दोस्ती के गहरे संबंधों और हमारे लोगों की भलाई के लिए उन्हें आगे बढ़ाने पर गर्मजोशी से बातचीत हुई।’’ वहीं यूएई के शहजादे ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री के साथ ‘‘यूएई-भारत रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने तथा लोगों के बीच संबंधों को बढ़ाने के तरीकों’’ पर चर्चा की। जयशंकर ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अप्रैल में नयी दिल्ली आने का निमंत्रण दिया।
पीएम मोदी ने दिया है यूएई के शहजादे को भारत आने का न्योता
हमदान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे भारत के प्रधानमंत्री की ओर से अप्रैल में देश की यात्रा करने का निमंत्रण पाकर खुशी हुई। हमारे देशों के बीच स्थायी संबंधों ने यूएई-भारत संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी साझेदारी द्विपक्षीय सहयोग के लिए एक अनुकरणीय मॉडल के रूप में कार्य करती है और क्षेत्रीय तथा वैश्विक स्थिरता में योगदान देती है।’’ सोमवार को जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की थी और प्रधानमंत्री मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं। (भाषा)
यह भी पढ़ें
भारत को बदनाम करने की ट्रूडो की साजिश बेनकाब, कनाडा की रिपोर्ट में नहीं मिला निज्जर मामले में कोई सबूत
Gaza Ceasefire: इजरायल और थाईलैंड के 8 बंधकों को हमास करेगा रिहा, बदले में छूटेंगे सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदी
Latest World News
Read More at www.indiatv.in