Delhi Weather Update  30 January 2025 weather change again mausam vibhag alert rain

Delhi Weather News: दिल्ली के लोगों को अभी से ही गर्मी फील होने लगा है. दिन में आसमान साफ रहने और तेज धूप की वजह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में लोग गर्म कपड़ों को अगले साल के लिए संभालकर रखने में जुट गए हैं. इस बीच मौसम ने नए संकेत दिए हैं, इसलिए अभी गर्म कपड़ों को संभालने की जल्दबाजी न करें. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली में मौसम एक बार फिर बिगड़ने की संभावना है. 

आईएमडी ने गुरुवार को शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है. सुबह के समय 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी के ज्यादातर इलाकों में हल्का कोहरा और धुंध छाए रहने का अनुमान है, जबकि छिटपुट जगहों पर मध्यम कोहरा देखा जा सकता है.

दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 डिग्री सेल्सियस और 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. आने वाले दिनों में  न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. 

शनिवार से मौसम में बदलाव के संकेत हैं. 3 और 4 फरवरी को दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. चार फरवरी तक अधिकतम तापमान 25 से गिरकर 19 डिग्री तक पहुंच सकता है. 
 दिल्ली में बुधवार दोपहर आसमान साफ रहा और सुनहरी धूप खिली, जबकि अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. वहीं, आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत से 61 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक बुधवार को फिर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई. शाम चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 365 दर्ज किया गया. मंगलवार को एक्यूआई 276 रहा था, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.

दिल्ली के लिए प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की आशंका है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

 

Read More at www.abplive.com