भारतीय महिला अंडर 19 टीम
मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में खेले जा रहे दूसरे आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में अब सुपर सिक्स के मुकाबले खत्म हो चुके हैं, जिसमें 31 जनवरी को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। भारतीय महिला अंडर 19 टीम जो डिफेंडिंग चैंपियन भी है उनका इस बार भी अब तक मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह को पहले ही पक्का कर लिया था, जिसमें अब उनकी भिड़ंत किस टीम से होगी वह भी तय हो चुका है। भारतीय महिला अंडर 19 टीम का इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय अभियान देखने को मिला है।
टीम इंडिया का होगा इंग्लैंड से सामना
भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने अपने आखिरी सुपर सिक्स मुकाबले को 150 रनों से जीतने के साथ सेमीफाइनल में धमाकेदार तरीके से अपनी जगह को पक्का किया था। वहीं अब उनकी यहां पर भिड़ंत इंग्लैंड महिला अंडर 19 टीम से होगी, जिसमें दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 31 जनवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे खेला जाएगा। टीम इंडिया का जहां अब तक अजेय अभियान जारी देखने को मिला तो वहीं इंग्लैंड की टीम को भी एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन 2 मुकाबले बारिश के वजह से जरूर रद्द हुए हैं। ऐसे में इस सेमीफाइनल मुकाबले में फैंस को काफी रोमांच देखने को मिलेगा, क्योंकि किसी एक टीम का सफर टूर्नामेंट में यहीं से खत्म हो जाएगा।
दूसरे सेमीफाइनल में अफ्रीकी टीम का होगा ऑस्ट्रेलिया से सामना
आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला जहां भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच भी 31 जनवरी को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच में होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम को सुपर सिक्स में अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ जरूर 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर चुकी थी।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा सीरीज जीतना, पुणे में बढ़ सकता है संकट
आईसीसी रैंकिंग में भयंकर उलटफेर, तिलक वर्मा ने रच दिया इतिहास
Latest Cricket News
Read More at www.indiatv.in