WWE wrestler Dalip Singh Khali At Mahakumbh And His Reaction On CM Yogi Video Latest Sports News

Khali At Mahakumbh: WWE रेसलर दलीप सिंह उर्फ ​​खली प्रयागराज पहुंचे. इसके बाद उन्होंने महाकुंभ में डुबकी लगाई. भारतीय रेसलर ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मैं पहली बार यहां आया हूं. योगी जी द्वारा की गई व्यवस्थाएं सराहनीय हैं, और महाकुंभ में यहां की भीड़, पूरी दुनिया के लिए एक इतिहास है. बहरहाल प्रयागराज में खली जब संगम तट के किनारे बैठे हुए थे तो उन्हें देख कई लोग उनके पास आ गए. इस दौरान उनके साथ तस्वीरें खींचवाने और वीडियो बनाने वालों की होड़ लग गई. वहीं, इसके बाद खली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर खली का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल इस पोस्ट पर यूजर्स लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, इन कमेंट्स को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. विवेक पठानिया नाम यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सर डुबकी मार के सारा पानी पी जाओ. वहीं किसी ने यह कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया कि रजिया गुंडों में फस गई. बहरहाल अब तक 2 घंटे में 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

खली ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कहा शुक्रिया

बताते चलें कि बुधवार को WWE रेसलर दलीप सिंह उर्फ ​​खली ने प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में डुबकी लगाई. इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया. खली ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मैं पहली बार यहां आया हूं. योगी जी द्वारा की गई व्यवस्थाएं सराहनीय हैं, और महाकुंभ में यहां की भीड़, पूरी दुनिया के लिए एक इतिहास है.

ये भी पढ़ें-

SL vs AUS: गाले में दिखा उस्मान ख्वाजा का पुराना अंदाज, 19 महीने बाद टेस्ट में जड़ा शतक; ऐसा रहा पहला दिन

Read More at www.abplive.com