राजकोट की हार के बाद बड़ा फैसला, आखिरी 2 टी20 के लिए हुआ नई टीम इंडिया का ऐलान, लौटा सबसे बड़ा मैच विनर

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को तीसरे टी20 मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। मंगलवार को राजकोट में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा। यह भिड़ंत अपने नाम कर इंग्लिश टीम ने सीरीज में धमाकेदार वापसी की। वहीं, अब खबर आ रही है कि भारतीय चयनकर्ता आखिरी दो मैच के लिए टीम (Team India) में मैच विनर खिलाड़ी को शामिल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये धाकड़ खिलाड़ी….

आखिरी दो मैच के लिए होगा टीम इंडिया में बदलाव

team india t20 

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज जारी है, जिसके चौथे मुकाबले के लिए दोनों टीमें शुक्रवार को एक-दूसरे से भिड़ेगी। पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बनेगा। हालांकि, इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई अंतिम दो मैच के लिए टीम (Team India) में बदलाव कर सकती है। दरअसल, राजकोट में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। हार्दिक पंड्या के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका। इसलिए अब कहा जा रहा है कि टीम में युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह की एंट्री हो सकती है।  

मैच विनर खिलाड़ी की हो सकती है वापसी 

रिंकू सिंह का इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) में चयन हुआ था। लेकिन पहले मैच में चोटिल होने के बाद उन्हें राजकोट और चेन्नई मैच के लिए बाहर कर दिया गया। उनकी गैरमौजूदगी में टीम बल्लेबाजी में संघर्ष करती नजर आई। लिहाजा, अब रिंकू सिंह की आखिरी दो मैच के लिए टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। युवा बल्लेबाज ने निचले क्रम में तूफ़ानी प्रदर्शन कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। भारत के लिए 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए उन्होंने 507 रन बनाए। 

तीसरे मैच में भारत ने झेली हार 

राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले की बात की जाए तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम (Team India) 145 रन ही बना सकी, जिसकी वजह से उसको 26 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस दौरान हार्दिक पंड्या ने 40 रन की पारी खेली। लेकिन यह स्कोर हासिल करने के लिए उन्होंने 35 गेंदों का इस्तेमाल किया। उनकी यह टूक-टूक पारी भी भारत को हार से नहीं बचा सकी। हार्दिक पंड्या के अलावा कोई भी बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा तक नहीं छू सका। 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिली ‘लेडी हिटमैन’, 14 चौके और धुंआधार 4 छक्के जड़ रोहित शर्मा के अंदाज में ठोका तूफानी टी20 शतक

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…., CSK के इस खिलाड़ी का रणजी में तूफान, बैजबॉल स्टाइल में ठोके ऐतिहासिक 321 रन

Read More at hindi.cricketaddictor.com