
मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी ग्लोबल सिटी में रेस्टोरेंट मालिक विनोद राठौर के घर बेटे की शादी के दौरान चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सोमवार रात घर के ताले तोड़कर चोर पांच लाख की नकदी, आभूषण और बेटे की शादी में मिला सामान चोरी कर ले गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।
ग्लोबल सिटी कॉलोनी निवासी विनोद राठौर पेशे से गंगासागर गेट के समीप स्पाइस नाम से रेस्टोरेंट चलाते हैं। सोमवार की रात को विनोद राठौर के बेटे शिवम राठौर का लालकुर्ती स्थित एसजीएम बैंकट हॉल में शादी समरोह था। समारोह में परिवार के सभी लोग शामिल थे। मकान में उनकी पत्नी किरण राठौर ही मौजूद थीं। वह घर की निचली मंजिल पर सो रही थीं।
ऊपरी मंजिल पर रात लगभग ढाई बजे बदमाश शादी में मिला एसी, एलईडी, पांच लाख रुपए नकद, सोने की अंगूठी, चेन और कानों के बूंदे सहित अन्य आभूषण चोरी कर फरार हो गये। मंगलवार सुबह जब परिवार के लोग शादी समारोह से वापस मकान पर लौटे तो तीसरी मंजिल के कमरे में रखा शादी में मिला सामान एवं नगदी गुम देखकर हैरान हो गए। मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम के साथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गहनता के साथ छानबीन शुरू कर दी।
विनोद राठौर ने बताया कि चोर मकान के पीछे खाली पड़े प्लाट से होते हुए पड़ोसी की छत पर पहुंचे। यहां से आरोपी मकान की तीसरी मंजिल तक जा पहुंचे। जहां पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर सामान लेकर फरार हो गए।
पीड़ित परिवार ने काॅलोनी के सुरक्षाकर्मी को सीसीटीवी में दो-ढाई बजे के आसपास मकान के आसपास घूमते हुए देखा है। जिस पर विनोद राठौर को वारदात में सुरक्षाकर्मी के शामिल होने का शक है। उन्होंने तहरीर में शक जताते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की है। दो माह पूर्व सुरक्षाकर्मी का विनोद राठौर के बेटे से गाली गलौज के बाद झगड़ा हो गया था। इस संबंध में सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। वारदात का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
Read More at www.asbnewsindia.com