Canada to impose Tariffs on US Justin Trudeau warns Donald Trump Americans will pay more

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने चेतावनी दी है कि वह भी जवाही टैरिफ लगाएंगे और अमेरिकी उपभोक्ताओं को भी ज्यादा कीमतें देनी होंगी. गुरुवार (23 जनवरी, 2025) को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह मेक्सिको और कनाडा पर हेवी टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने यूएस इलेक्शन के दौरान भी अपनी चुनावी कैंपेन में कई बार कहा था कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो चीन, कनाडा और मेक्सिको पर हेवी टैरिफ लगाएंगे. हालांकि, अभी तक तो ऐसा नहीं हुआ, लेकिन ट्रंप 1 फरवरी से ऐसा कर सकते हैं.

गरुवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 1 फरवरी से कनाडा और मेक्सिको पर 25 पर्सेंट टैरिफ लगाया जा सकता है. उनके इस बयान पर जस्टिन ट्रूडो ने भी पलटवार किया और कहा कि जब भी डोनाल्ड ट्रंप कनाडा पर टैरिफ लगाएंगे तो जवाब में कनाडा भी टैक्स लगाएगा, जिससे अमेरिकी कंज्यूमर्स का खर्च बढ़ेगा.

ओटावा में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रूडो ने कहा, ‘चाहे वह 20 जनवरी को लगाते या 1 फरवरी, 15 फरवरी या 1 अप्रैल… जब भी टैरिफ लगाएंगे तो कनाडा भी जवाब देगा और टैरिफ लगाएगा और अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए हर चीज की कीमत बढ़ जाएगी. मुझे लगता है कि ट्रंप ऐसा चाहेंगे.’ 
 
मेक्सिको के बाद कनाडा अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है. 36 अमेरिकी राज्यों में हर रोज कनाडा से 2.7 बिलियन डॉलर के सामानों की आपूर्ति होती है. अमेरिका में पूरे दिन में खपत होने वाले तेल का एक चौथाई हिस्सा कनाडा से आता है. ऑयल रिच और कनाडाई प्रांत अलबर्टा की प्रीमियर डेनियल स्मिथ ने कहा है कि अगर अमेरिका कनाडा से आने वाले तेल पर टैरिफ लगाते हैं तो कुछ राज्यों में अमेरिकियों को गैस के लिए प्रति गैलन 1 डॉलर से ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है.

जस्टिस ट्रूडो ने यह भी कहा कि अमेरिका को उन चीजों और खनिजों को लेकर कनाडा के साथ काम करना चाहिए, जिनकी उन्हें आर्थिक वृद्धि प्रदान करने के लिए जरूरत है और ट्रंप ने इसके लिए वादा भी किया है. कनाडा के पास ऐसे 34 महत्वपूर्ण खनिज और धातु हैं, जो अमेरिका भी लेना चाहता है. स्टील, यूरेनियम और एल्यूमिनियम का कनाडा सबसे बड़ा विदेशी आपूर्तिकर्ता है. 

जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वह चाहते हैं कि अमेरिका एनर्जी और खनिजों के लिए कनाडा के साथ काम करे, लेकिन अगर डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं तो हम भी मजबूत तरह से जवाब देने के लिए तैयार हैं. जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि अगर टैरिफ लगता है तो ये कनाडा की जनता के लिए बुरा होगा, लेकिन अमेरिकी उपभोक्ता भी इससे बच नहीं पाएंगे.

 

यह भी पढ़ें:-
‘मैं आप को साफ भाषा में समझा दूं’, ग्रीनलैंड पर ट्रंप ने दिया बयान तो भड़के डेनमार्क सांसद, किया अपशब्दों का इस्तेमाल

Read More at www.abplive.com