Actor Rajpal Yadav Father Naurang Yadav Passed Away

Rajpal Yadav Father Death: बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता का निधन हो गया है. राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. तबीयत खराब होने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली थी. राजपाल यादव थाइलैंड में थे. जब उन्हें पिता की तबीयत खराब होने के बारे में पता चला तो वो तुरंत थाइलैंड से दिल्ली आ गए थे.

राजपाल यादव को उम्मीद थी कि उनके पिता अस्पताल से ठीक होकर घर आ जाएंगे. मगर उनका अस्पताल में ही निधन हो गया. राजपाल यादव के पिता के निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

कहां होगा अंतिम संस्कार
रिपोर्ट्स की माने तो राजपाल यादव के पिता का अंतिम संस्कार उनके गृह जिले शाहजहांपुर में ही होगा. अभी तक एक्टर की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

2 दिन पहले मिली थी धमकी
बता दें राजपाल यादव के साथ 4 सितारों को जान से मारने की धमकी मिली थी. उन्हें पाकिस्तान से धमकी भरा ईमेल आया था. मेल में लिखा था- ‘हम आपके हाल के एक्शन की निगरानी कर रहे हैं. हमारा मानना ​​है कि ये जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएं. ये कोई पब्लिक स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है. हम आपसे इस मैसेज को बहुत गंभीरता से लेने और गोपनीयता रखने की रिक्वेस्ट करते हैं.’

8 घंटे के अंदर मांगा था जवाब
मेल में आगे लिखा है कि अगर मेलकर्ता की बात नहीं मानी गई तो राजपाल यादव को खतरनाम नतीजों से गुजरना होगा. मेलकर्ता ने एक्टर से 8 घंटे के अंदर जवाब भी मांगा था. मेल में लिखा था- ‘ऐसा न करने पर नतीजे खतरनाक हो सकते हैं जो आपकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर असर डाल सकते हैं. हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे तुरंत रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं. अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिलता है, तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और हम जरूरी कार्रवाई करेंगे. विष्णु.’ मेल आने के बाद राजपाल यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी थी.

ये भी पढ़ें: करीना कपूर और सैफ अली खान बेडरूम में थे, जेह रो रहा था, मेड चिल्ला रही थी..सैफ अली खान ने दिया पुलिस को बयान

Read More at www.abplive.com