Anil Singhvi Market Strategy, 21st January: घरेलू शेयर बाजारों के लिए मंगलवार (21 जनवरी) को स्थिर संकेत आ रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी 23 अंक ऊपर 23,425 के ऊपर चल रहा था. अमेरिकी वायदा बाजार में हल्की तेजी थी. आज बाजार में अमेरिका से एक बड़ा ट्रिगर है. डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार सत्ता संभाल ली है और उन्होंने कई बड़े बयान भी दिए हैं, तो अब सवाल है कि उनके बयान का बाजार पर क्या होगा असर? और साथ ही क्या आज बाजार में ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है या नहीं.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बाजार के आउटलुक का विश्लेषण और ट्रेडिंग सेटअप दिया है. ट्रेडर्स विस्तार से समझ लें.
ट्रंप के बयानों का असर:
– ट्रैरिफ को लेकर कोई बड़ा ऐलान नहीं
– लेकिन टैरिफ पर आगे चलकर एक्शन जरूर होगा
– महंगाई को काबू में लाने पर जोर
– डॉलर इंडेक्स घटकर 108 के नीचे
– कच्चे तेल पर भी दबाव, $80 पर
– ट्रंप के बयानों से अगले कुछ दिन Surprise भी मिलेंगे और Shock भी
– थोड़े दिन ओवरनाइट पोजीशन में रखें सावधानी
FIIs की बिकवाली तो है लेकिन असर कम?
– कैश में FIIs की बिकवाली के सामने घरेलू फंड्स का बराबर मुकाबले
– स्टॉक और इंडेक्स फ्यूचर्स में बिकवाली बंद होते ही कल उछले बाजार
– बिकवाली तो अभी है लेकिन असर कम
– लोकल फंड्स के साथ-साथ रिटेल निवेशक भी लौट रहे हैं बाजार में
आज मिल सकता है अच्छा ब्रेकआउट?
– निफ्टी के लिए 23400-23500 ब्रेकआउट की आखिरी बाधा
– FIIs की बिकवाली रुकी तो मिल जाएगा ब्रेकआउट
– निफ्टी के लिए 23175-23275 मजबूत सपोर्ट
– 23150 के नीचे बंद होने पर ही बढ़ेगी कमजोरी
– बैंक निफ्टी पर 48550-48750 अब बेहद मजबूत सपोर्ट
– बैंक निफ्टी की 49750-49950 तक जाने की कोशिश
आज के लिए अहम संकेत
Global: Neutral
FII: Negative
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Positive
Trend: Negative
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 23200-23275 support zone, Below that 23100-23175 strong Buy zone
Nifty 23400-23500 higher zone, Above that 23525-23675 strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 49000-49075 support zone, Below that 48550-48750 strong Buy zone
Bank Nifty 49650-49825 higher zone, Above that 49950-50200 strong Sell zone
FIIs Long position at 17% Vs 16%
Nifty PCR at 1.03 Vs 0.91
Bank Nifty PCR at 0.65 Vs 0.55
INDIA VIX up by 4% at 16.42
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 23150
Bank Nifty Intraday n Closing SL 48950
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 23425
Bank Nifty Intraday n Closing SL 49750
नई पोजीशन: निफ्टी
Best range to Buy Nifty is 23175-23300:
SL 23100 Tgt 23350, 23390, 23425, 23500, 23575, 23600
Aggressive Traders Sell Nifty in 23500-23600 range:
Strict SL 23700 Tgt 23425, 23400, 23350, 23275, 23200, 23175
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Best range to Buy Bank Nifty is 48550-48750:
SL 48450 Tgt 49000, 49075, 49250, 49350, 49450, 49500
Aggressive Traders Buy Bank Nifty:
Strict SL 48950 Tgt 49500, 49650, 49750, 49825, 49950, 50200
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 49750-49950 range:
Strict SL 50100 Tgt 49650, 49500, 49350, 49275, 49075, 49000
8 Stocks in F&O Ban:
2 Out Of Ban: Hind Copper, Aarti Ind
8 Already In Ban: Can Fin Homes, AB Fashion, Manappuram, Kalyan Jewellers, Angel One, L&T Fin, Bandhan Bk, RBL Bk
New In Ban: Nil
Read More at www.zeebiz.com