elon musk and sunder pichai uses these smartphone tesla ceo s choice surprised all

Donald Trump ने बीती रात अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर के नेताओं के अलावा बड़ी टेक कंपनियों के CEOs और मालिक भी शामिल हुए थे. इनमें गूगल CEO सुंदर पिचई, एक्स के मालिक एलन मस्क, ऐपल के CEO टिम कुक आदि शामिल थे. समारोह में सुंदर पिचई और मस्क अपना फोन यूज करते हुए भी नजर आए. इससे पता चला है कि ये कौन-से फोन यूज करते हैं.

मस्क के पास कौन-सा फोन?

आम लोगों के मन में हमेशा यह जानने की उत्सुकता रहती है कि जिन कंपनियों के प्रोडक्ट्स वो यूज कर रहे हैं, उन कंपनियों को चलाने वाले लोग कौन-से प्रोडक्ट्स यूज करते हैं. मस्क के फोन के मामले में इससे पर्दा उठ चुका है. मस्क को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में आईफोन 16 प्रो चलाते हुए देखा गया था. यह ऐपल का फ्लैगशिप डिवाइस है और इसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था.

हालांकि, यह देखना थोड़ा हैरान कर देने वाला जरूर है. दरअसल, मस्क ऐपल और OpenAI की पार्टनरशिप से खुश नहीं थे. इसके चलते उन्होंने कुछ दिन पहले यह भी कहा था कि वो अपनी कंपनियों में ऐपल डिवाइसेस को बैन कर देंगे. 

क्या सुंदर पिचई के पास भी है आईफोन?

अगर आप सोच रहे हैं कि गूगल को चलाने वाले सुंदर पिचई के पास भी आईफोन होगा तो ऐसा नहीं है. पिचई अपनी ही कंपनी के पिक्सल डिवाइस को यूज करते हैं. शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें गूगल पिक्सल 9 (पिक्सल 9 XL भी हो सकता है) चलाते हुए देखा गया था. दरअसल, एक तस्वीर में मस्क और पिचई दोनों एक ही समय पर अपने-अपने फोन चलाते हुए नजर आए थे. बता दें कि पिक्सल 9 कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है. कंपनी के इस फोन में AI असिस्टेंट जेमिनी बिल्ट-इन मिलता है और इसे कई दूसरे AI फीचर्स से लैस किया गया है. 

ये भी पढ़ें-

क्या फोन की बैटरी कम होने पर अधिक किराया लेती है Uber? यूजर के एक्सपेरिमेंट में चौंकाने वाली बात आई सामने

Read More at www.abplive.com