Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच महाकुंभ में वायरल हुए आईआईटी बाबा ने बयान दिया है. बाबा ने कहा कि उनकी इच्छा है कि नुपुर शर्मा को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया जाए. यही नहीं आईआईटी बाबा ने नुपुर शर्मा की जमकर प्रशंसा भी की.
वायरल आईआईटी बाबा ने कहा कि बढ़िया होगा अगर नारी शक्ति दिल्ली की सीएम बनेंगी. उन्होंने नुपुर शर्मा की तारीफ की. बाबा ने कहा कि नुपुर सत्य वाली नारी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वो धर्म के साथ भी हैं. हालांकि पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने के बाद नुपुर शर्मा को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था, लेकिन फिर भी वायरल बाबा ने उन्हें दिल्ली के लिए मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद बताया है.
दिल्ली में चुनावों के बीच IIT बाबा अभय सिंह ने बताया किसे बनना चाहिए मुख्यमंत्री?#Delhi #DelhiElections #IITBaba #DelhiNews #DelhiElections2025 #India #ABPNews pic.twitter.com/kU3okLWdUZ
— ABP News (@ABPNews) January 20, 2025
लाइव चैट में बोले बाबा
आईआईटी बाबा ने ये भी कहा कि इन्होंने (बीजेपी) पहले किरण बेदी को ट्राई किया था लेकिन नुपुर शर्मा किरण बेदी से भी बढ़िया हैं. क्योंकि नुपुर धर्म के साथ हैं. हालांकि एबीपी न्यूज़ ये पुष्टि नहीं करता है कि ये वीडियो कब का है. बाबा ने ये सब बातें अपनी लाइव चैट में कही.
इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ बने संन्यासी
बता दें कि संगम नगरी में जारी महाकुंभ के बीच सोशल मीडिया पर ‘आईआईटियन बाबा’ के तौर पर इंजीनियर अभय सिंह काफी मशहूर हो गए हैं. अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में बताया था कि उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई से पढ़ाई करने के बाद ‘एयरोस्पेस इंजीनियरिंग’ में नौकरी की और नौकरी छोड़कर वह संन्यासी बन गए.
ये भी पढ़ें
Delhi Election 2025: दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा सीट बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती, क्या इस बार खिलेगा कमल?
Read More at www.abplive.com