Donald trump US president oath ceremony know shubh ashubh yog nakshatra and planet position

Donald Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. आज सोमवार 20 जनवरी 2025 को ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगा, जोकि भारतीय समयानुसार रात करीब 10:30 बजे होगा. मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्टस ट्रंप को शपथ दिलाएंगे.

डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी पर दुनियाभर की निगाहें हैं. इसका कारण यह है कि इस समय बहुत कुछ ऐसा हुआ जोकि दशकों में नहीं हुआ. अमेरिकी राजनीति में व्हाइट हाउस छोड़ने के चार साल बाद फिर से वापसी करना लगभग असंभव सा होता है, लेकिन ट्रंप ने वो कर दिखाया और आज ट्रंप इतिहास रचने जा रहे हैं. बता दें कि ट्रंप से पहले ग्रोवर क्लीवलैंड पहले ऐसे राष्ट्रपति थे, जिन्होंने व्हाइट हाउस से बाहर होने के चार साल बाद वापसी की थी. आइये जानते हैं आज जब ट्रंप राष्ट्रपति पद  शपथ लेंगे तब कैसी रहने वाली ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति, जिसका ट्रंप के कार्यकाल पर भी पड़ेगा प्रभाव.

शपथ ग्रहण के दिन ग्रहों की स्थिति

जब नई सरकार बनती है तो लोगों के मन में नई उम्मीदों का भी जन्म होता है. ट्रंप से भी अमेरिका सहित विभिन्न देशों के लोगों को कई उम्मीदें हैं. इसलिए हम 20 जनवरी 2025 को शपथ ग्रहण के समय के दिन का पंचांग देखें तो, आज माघ महीने के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. आज चंद्रमा कन्या राशि में रहेंगे. सूर्य उत्तरायण है. ट्रंप के शपथ ग्रहण के समय राहुकाल और भद्राकाल का साया नहीं रहेगा. आज के दिन सुकर्मा और शिववास योग रहेगा. साथ ही हस्त और चित्रा नक्षत्र रहेगा. वहीं वणिज करण का शुभ संयोग भी है.

ट्रंप की ताजपोशी पर वक्री मंगल का प्रभाव

20 जनवरी को ट्रंप शपथ लेंगे. फिलहाल मंगल वक्री अवस्था में कर्क राशि में और सूर्य मकर राशि में हैं. मंगल के तीसरे भाव में चंद्रमा और केतु का ग्रहण दोष बनेगा, बृहस्पति वृषभ राशि में होंगे. साथ ही शुक्र और शनि कुंभ राशि में और राहु मीन में रहेंगे. बुध धनु राशि में सूर्य से पिछले घर में होंगे. हालांकि ट्रंप के शपथ लेगें के बाद मंगल की स्थिति में बदलाव होगा और मंगल वक्री अवस्था में ही 21 जनवरी को मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे.  

ट्रंप दो बाइबल पकड़कर लेंगे शपथ

सभी धर्मों में धार्मिक ग्रंथों का खास महत्व होता है. अमेरिका में राष्ट्रपति पद की शपथ में बाइबल थमाया जाता है. लेकिन ट्रंप एक नहीं बल्कि दो बाइबल के साथ शपथ लेंगे. इनमें एक बाइबल ट्रंप की दिवंगत मां मैरी एमी मैकलियोड ने उन्हें उपहार के तौर पर दी थी और दूसरी लिंकन बाइबल होगी.

ये भी पढ़ें: ‘ट्रंप’ की शपथ से पहले अमेरिका में लगी आग किसी अपशकुन का संकेत तो नहीं?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com