India Kho Kho Team: रविवार (19 जनवरी) को भारतीय महिला और पुरुष खो खो टीमों ने पहले खो खो विश्व कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. इस शानदार उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों टीमों को बधाई दी और उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए भारतीय खो खो टीमों को बधाई दी. उन्होंने लिखा “आज भारतीय खो खो के लिए एक महान दिन है. खो खो पुरुष टीम की जीत पर हमें गर्व है. उनका धैर्य और समर्पण सराहनीय है और ये जीत युवाओं के बीच खो खो को और भी लोकप्रिय बनाएगी. महिला टीम के बारे में उन्होंने लिखा “पहली बार खो खो विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला टीम को बधाई! यह ऐतिहासिक जीत उनके अद्वितीय कौशल और टीम वर्क का परिणाम है.”
खो खो में महिला और पुरुष टीमों की शानदार जीत
यह जीत भारतीय खो खो के लिए एक मील का पत्थर साबित हुई है. इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम दिल्ली में खेले गए पहले खो खो विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल को 54-36 से हराया. महिला टीम ने भी नेपाल को 78-40 से हराया और खिताब अपने नाम किया. बता दें कि कप्तान प्रतीक वाईकर और रामजी कश्यप की शानदार पारियों ने पुरुष टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
खो खो की जीत से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा
ये ऐतिहासिक जीत खो खो जैसे पारंपरिक खेल को नए मुकाम पर ले आई है. प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद जताई कि इस सफलता से देश भर के युवा खो खो को अपनाने के लिए प्रेरित होंगे. इस खेल ने भारतीय खेलों की विविधता को और भी रोशन किया है और आने वाले समय में इसके और ज्यादा समर्थक देखने को मिलेंगे. भारत की दोनों खो खो टीमों की जीत ने न केवल खेल जगत को गौरवांवित किया बल्कि देश भर के युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा दी है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी और दिल्ली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ेंगी…गिरेगा पारा, जानें उत्तर भारत में कब तक पड़ेगी ठंड
Read More at www.abplive.com