Terrorists surrounded in Sopore: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में गोलीबारी की घटना सामने आई है। गोलीबारी की यह घटना तब हुई है, जब सेना का जाॅइंट सर्च ऑपरेशन चल रहा था। जानकारी के अनुसार सोपोर के गुज्जरपेटी जालुरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेर लिया है। सोपोर में 22 आरआर, सीआरपीएफ की 179वीं बटालियन और पुलिस की टीम सर्च अभियान चला रही है।
गोलीबारी के बीच सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। अधिकारियों के अनुसार अभी इस अभियान में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। बता दें कि 7 जनवरी को 163 टेरिटोरियल आर्मी पर ग्रेनेड हमला करने के मामले में शामिल 3 आतंकियों को 12 जनवरी को अरेस्ट किया था।
ये भी पढ़ेंः 2220KM स्पीड, 177.6 फीट लंबाई…रूस का न्यूक्लियर बॉम्बर कितना पावरफुल? जिसे खरीदना चाहता है भारत
19 दिसंबर को मार गिराए थे 5 आतंकी
पुलिस ने पकड़े गए आंतकियों से एक हैंड ग्रेनेड, एके सीरीज राइफल, एक पिस्टल, 250 जिंदा एके राउंड, 21 जिंदा पिस्टल कारतूस बरामद किए थे। इससे पहले 21 दिसंबर की शाम को सोपोर के डांगीवाला में आंतकियों के दो सहयोगियों को अरेस्ट किया था। इन्हें सोपोर के रफियाबाद से यारबुग में से अरेस्ट किया गया था। इनके पास से सुरक्षाबलों ने एक पिस्टल, पांच 9 एमएम राउंड के कारतूस, दो ग्रेनेड और 10 हजार 600 रुपये कैश बरामद किया था।
बता दें कि 19 दिसंबर को कुलगाम में सेना और पुलिस ने जाॅइंट ऑपरेशन में 5 आतंकियों को ढेर कर दिया था। इसमें हिजबुल का कमांडर फारूक अहमद भट्ट भी शामिल था। इस मुठभेड़ में 2 जवानों को भी गोली लगी थी।
ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने किया बेंगलुरु के स्टार्टअप का जिक्र, जानें ‘मन की बात’ की 10 बड़ी बातें
Current Version
Jan 19, 2025 20:46
Edited By
Rakesh Choudhary
Read More at hindi.news24online.com