Yashasvi Jaiswal selected for Champions Trophy 2025 team india know reason Rohit Sharma

Yashasvi Jaiswal Team India: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की घोषणा कर दी है. टीम इंडिया ने यशस्वी जयसवाल को भी मौका दिया है. यशस्वी भारत के लिए टेस्ट और टी20 में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. अब उन्हें वनडे में भी डेब्यू का मौका मिल सकता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यशस्वी को टीम इंडिया क्यों जगह दी, इसका खुलासा हो गया है. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी.

यशस्वी भारत के लिए 19 टेस्ट और 23 टी20 मैच खेल चुके हैं. लेकिन उन्हें अभी तक वनडे डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है. लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मौका मिल सकता है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित ने यशस्वी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि यशस्वी को क्यों मौका दिया गया. रोहित ने कहा, ”यशस्वी की क्षमता को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया के लिए चुना गया है.”

टीम इंडिया ने यशस्वी के साथ इन्हें भी दिया मौका –

भारत ने यशस्वी के साथ-साथ श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को भी मौका दिया है. अय्यर काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर थे. लेकिन वे डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे थे. इसी वजह से अय्यर को भी टीम इंडिया में जगह मिली. भारत ने शुभमन गिल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी टीम में जगह दी है.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का कब-किससे होगा मुकाबला –

भारत का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मैच बांग्लादेश से है. यह मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में आयोजित होगा. इसके बाद भारत का पाकिस्तान से मैच होगा. यह मुकाबला 23 फरवरी को आयोजित होगा. यह मैच भी दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड से है. यह मुकाबला दुबई में 2 मार्च को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma: धनश्री के बिना किसके साथ घूम रहे हैं चहल? सामने आयी लेटेस्ट फोटो

Read More at www.abplive.com