Video Nigeria Blast: नाइजीरिया में दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से गैसोलीन निकाल रहे थे लोग, अचानक हुआ ब्लास्ट; 70 की मौत व 56 घायल

Nigeria Gasoline Tanker Blast: अफ्रीकी देश नाइजीरिया में एक बाद हादसा हुआ है। यहां पर डिक्को इलाके में एक पेट्रोल टैंकर ट्रक पलट गया। जिसके बाद ट्रक से निकले ईंधन में आग लग गयी और जोरदार ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में अब तक 70 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि करीब 56 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

पढ़ें :- Nigeria: नाइजर प्रांत में बंदूकधारियों के हमले में सात लोगों की मौत , 150 लोगों का अपहरण

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के बाद 70 से अधिक शव बरामद किए गए हैं। 56 व्यक्ति घायल हुए हैं। इस भीषण हादसे के चपेट में आकर 15 से अधिक दुकानें नष्ट हो गई हैं। नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी ने एक बयान में कहा, “घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में ले जाया जा रहा है, उनके इलाज के लिए हर संभव कोशिश जारी है। अथॉरिटी के हुसैनी ईसा के अनुसार, फ्यूल ट्रांसफर के कारण ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद गैसोलीन ट्रांसफर करने वालों और आसपास खड़े लोगों की मौत हो गई।

इस हादसे को लेकर नाइजर के गवर्नर मोहम्मद बागो ने एक बयान में कहा, “राज्य के डिक्को क्षेत्र में कई निवासी गैसोलीन टैंकर से ईंधन निकालने की कोशिश करते समय भीषण आग में फंस गए। बागो ने कहा, “कई लोग जलकर मर गए। जो लोग टैंकर के इतने करीब नहीं थे, वे घायल होने के बावजूद बच गए। इस घटना को चिंताजनक, हृदय विदारक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया।”

देश के संघीय सड़क सुरक्षा कोर सेक्टर कमांडर कुमार त्सुक्वाम ने कहा, “लोगों को नजदीक जाने से रोका जा रहा था। इसके बावजूद ईंधन लेने के लिए लोगों की बड़ी भीड़ जमा हो गई।” त्सुक्वाम ने कहा, “फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में कामयाब रहे।” इससे पहले सितम्बर में नाइजर के एक व्यस्त राजमार्ग पर पेट्रोल से भरे टैंकर में विस्फोट हुआ था। इसमें कम से कम 48 लोग मारे गए थे।

Read More at hindi.pardaphash.com