Saif Ali Khan attack Shatrughan Sinha reaction shares his AI pic from hospital with Kareena Kapoor

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमले की खबर ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था. हर कोई सैफ के लिए टेंशन में था और उनकी जल्द रिकवरी की प्रार्थना कर रहा है. अब एक्टर और पॉलिटिशयन शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मामले पर रिएक्ट किया है. इसी के साथ उन्होंने सैफ अली खान और करीना कपूर खान की हॉस्पिटल से एक AI फोटो भी शेयर की.

शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा ये

शत्रुघ्न सिन्हा ने X पर लिखा, ‘हमारे डियर सैफ अली खान पर हुआ हमला बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. सैफ अली खान को काफी चोटें लगी हैं. शुक्र है कि वो ठीक हो रहे हैं. मेरे पसंदीदा ‘शो मैन’ फिल्म निर्माता राज कपूर की पोती करीना कपूर खान और परिवार को शुभकामनाएं. एक रिक्वेस्ट है कि प्लीज ब्लेम गेम न खेलें. पुलिस अपना काम कर रही है. हम महाराष्ट्र के CM और HM की चिंताएं और काम की सराहना करता हूं. इस मामले को उलझाएं नहीं. मामला जल्द ही सुलझ जाएगा. आखिरकार सैफ सबसे शानदार स्टार/अभिनेताओं में से एक हैं. वो पद्म श्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भी हैं. कानून अपना काम करेगा. चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं. जल्द ही ठीक हो जाओ.🙏’

शत्रुघ्न सिन्हा ने जो AI फोटो शेयर की है. उसमें सैफ अली खान बिस्तर पर लेटे हैं. वहीं करीना कपूर उनके साइड में बैठी हुई हैं. दोनों स्माइल करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके घर पर ही अटैक हुआ था. सैफ की हाउसहेल्प भी चोटिल हुई थीं. सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी पकड़ा गया है. मुंबई पुलस ने बताया कि आरोपी का नाम मोहम्मद शहजाद है और उसकी उम्र 30 साल है. आरोपी ने ये भी बताया कि उसे नहीं पता था कि ये सैफ अली खान का घर है. वो चोरी के इरादे से घर में घुसा था.

ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर हमला करने वाला हिंदू या मुस्लिम? बता रहा अपने दो नाम, ऐसी जगह पर करता है काम, जानें सबकुछ

Read More at www.abplive.com