Ajay Devgn Kajol daughter Nysa Devgn trolled on social media for her viral video | Watch: वीडियो में लड़खड़ाते दिखे अजय देवगन की बेटी न्यासा के कदम, तो हो गईं ट्रोल, यूजर्स बोले

Nysa Devgn Viral Video: अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgn) ने भले ही बॉलीवुड में एंट्री ना ली हो, लेकिन अक्सर किसी ना किसी वजह को लेकर वो सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस वक्त उनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो बेहाल हालत में नजर आई. इसको लेकर अब यूजर्स न्यासा को बुरी तरह से ट्रोल भी कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ न्यासा का वीडियो

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि न्यासा अपने खास दोस्त ओरी के साथ किसी फंक्शन से बाहर निकल रही है. वीडियो में न्यासा इंडियन लुक में हैं. उन्होंने पीच कलर का हैली शरारा सूट पहना हुआ है और उनके उनके बेस्टफ्रेंड ओरी न्यासा के पीछे-पीछे चल रहे हैं. वहीं वीडियो में न्यासा गाड़ी तक जाते हुए कई बार लड़खड़ाती हुई भी दिखी. जिसकी वजह से यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया.


यूजर्स ने न्यासा को बुरी तरह से किया ट्रोल

न्यासा देवगन के इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने कहा कि, ‘ये नशे में हैं.’ तो एक यूजर ने लिखा कि, ‘ये हमेशा ही टल्ली रहती है.’ इसके अलावा एक यूजर ने तो उनकी तुलना राशा थडानी से कर दी और कहा कि, ‘राशा बेस्ट हैं.’ बता दें कि इससे पहले भी न्यासा कई बार अपने लुक्स और कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर नेटिजन्स के हाथों चढ़ चुकी हैं.

Watch: वीडियो में लड़खड़ाते दिखे अजय देवगन की बेटी न्यासा के कदम, तो हो गईं ट्रोल, यूजर्स बोले - ‘ये टल्ली ही रहती है..’

दो बच्चों के पेरेंट्स हैं काजोल-अजय

बता दें कि अजय देवगन और काजोल दो बच्चों एक बेटी न्यासा और बेटे युग देवगन के पेरेंट्स हैं. दोनों की शादी 24 फरवरी साल 1999 में हुई थी. दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन को आखिरी बार फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था. वहीं काजोल भी हिंदी सिनेमा में एक्टिव हैं.

ये भी पढ़ें-

अर्जुन कपूर के साथ शूटिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, छत गिरने से चोटिल हुए एक्टर

 

 

Read More at www.abplive.com