Team India: भारत को 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ 5 टी20आई मैच की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम घोषित कर दी है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है तो वहीं अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। अक्षर पटेल पहली बार टीम इंडिया के उपकप्तान बनाए गए हैं।
वहीं, भारत को इसी साल 2025 में बांग्लादेश का दौरा भी करना है जहां टीम इंडिया (Team India) को नए कप्तान के अंडर 3 टी20आई सीरीज खेलनी है। खास बात यह है कि इस सीरीज में घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
सूर्या को मिल सकता है आराम
भारत को बांग्लादेश का यह दौरा अगस्त 2025 में करना है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन टी20आई और 3 वनडे मैच की सीरीज खेली जाएगी। दुनिया के टी20 फॉर्मेट में सबसे विध्वंस बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बीसीसीआई सेलेक्टर्स इस दौरे से आराम दे सकते हैं। जबकि उनकी जगह टीम इंडिया (Team India) की कमान बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को सौंपी जा सकती है। खास बात यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए यशस्वी को उपकप्तान बनाया गया है। जबकि बांग्लादेश दौरे पर वह सूर्या की गैरमौजूदगी में फुल टाइम कप्तान बन सकते हैं।
यह दो खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह काफी समय से टीम इंडिया में डेब्यू करने का सपना देख रहे हैं, लेकिन उन्हें हर बार नजरअंदाज कर दिया जाता रहा है। प्रभसिमरन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने पंजाब के लिए इस टूर्नामेंट में खेलते हुए 8 मैच में 83 की दमदार औसत के साथ 498 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक शामिल हैं। इस बल्लेबाज के प्रदर्शन को देखने के बाद उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका बांग्लादेश दौरे पर मिल सकता है।
हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अंशुल कंबोज को भी बांग्लादेश दौरे पर टी20आई में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने विजय हजारे ट्रॉफी में कुल 10 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 17 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने 22.05 की दमदार औसत से यह सभी विकेट चटकाए थे। जबकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में अंशुल ने 7 मैच में 14.88 की औसत से 9 विकेट हासिल किए थे।
बांग्लादेश दौरा रहेगा अहम
भारत (Team India) के लिए बांग्लादेश दौरा काफी अहम रहने वाला है क्योंकि भारत ने इससे पहले साल 2022 में बांग्लादेश का दौरा किया था, जिसमें भारत को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। रोहित की कप्तानी में भारत उस समय तीन वनडे मैच की सीरीज को 1-2 से गंवा दिया था। जिसके बाद इस दौरे के लिए यशस्वी जायसवाल पर काफी दबाव रहने वाला है। खास बात यह है कि भारत के लिए बांग्लादेश अपनी सबसे मजबूत टीम को मैदान पर उतार सकता है। साथ ही यशस्वी की भविष्य की कप्तानी को लेकर भी यह सीरीज बेहद खास रहने वाली है क्योंकि वह पहली बार फुल टाइम कप्तान के तौर पर किसी देश का दौरा कर सकते हैं।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय दल
यशस्वी जायसवाल (कप्तान), संजू सैमसन, तिलक वर्मा, अभिषेक वर्मा, अंशुल कंबोज, प्रभसिमरन सिंह, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का स्क्वॉड अनाउंस करने के साथ ही सेलेक्टर्स ने कर दी ये सबसे बड़ी गलती, टूर्नामेंट में भारत की हार पक्की
ये भी पढ़ें- करूण नायर खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025!, अजीत अगरकर ने बताया कैसे कराएंगे टीम में एंट्री
Read More at hindi.cricketaddictor.com