iit baba abhay singh reply on ousted from Mahakumbh 2025 Mela ashram never left prayagraj accused saints

IIT Baba Abhay Singh News: संगम नगरी में महाकुंभ 2025 की शुरुआत से ही आईआईटी वाले बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह चर्चा में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे इस बाबा से मिलने के लिए रोज लोगों की भीड़ लगने लगी. इन सब के बीच बाबा अभय सिंह महाकुंभ से अचानक गायब हो गए. इसके बाद यह भी खबर सामने आने लगी कि कहीं उन्हें आश्रम से निकाल तो नहीं दिया गया. हालांकि अब अभय सिंह ने सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है.

गायब होने हो गए थे आईआईटी वाले बाबा

अभय सिंह ने कहा कि आश्रम के साधुओं पर उनके बारे में अफवाह फैलाने का आरोप लगाया. अभय सिंह के जूना अखाड़े के सोलह मणि आश्रम में रहते हैं. उनके गायब होने को लेकर जूना अखाड़े के अन्य संत ने बताया था कि उनको अभिमान आ गया था कि लोग उनसे मिलने आ रहे हैं. अभय सिंह के माता-पिता भी उनके मिलने के लिए जूना अखाड़ा के आश्रम पहुंचे थे, लेकिन उससे पहले वो वहां से निकल चुके थे.

साधुओं पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया

आज तक से बात करते हुए आईआईटी वाले बाबा ने कहा, “उन्होंने (आश्रम के संचालकों ने) गलत खबर फैला दी. उन्होंने रात को मुझे वहां से जाने के लिए बोल दिया था. उनको लगा कि अब ये फेमस हो गया है. इसे कुछ पता चलेगा तो हमारे खिलाफ जाएगा. इसी वजह से उन्होंने बोल दिया कि मैं गुप्त साधना में चला गया.”

अभय सिंह का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई झज्जर से ही की. उन्होंने IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद वे कनाडा जाकर जॉब करने लगे. कोरोना महामारी के बाद वह भारत लौटे. महाकुंभ के दैरान जब उनका इंटरव्यू वायरल हुआ तब उनके घरवालों को पता चला कि वह प्रयागराज में हैं.

ये भी पढ़ें :  कोलकाता रेप-मर्डर केस: संजय रॉय दोषी करार, अदालत का फैसला सुन क्यों फूट-फूटकर रोने लगे ट्रेनी डॉक्टर के पिता?

Read More at www.abplive.com