pakistan launch first indigenous satellite eo1 social media trolled satellite with memes call it a water tanker | पाकिस्तान ने लॉन्च किया स्वदेशी सैटेलाइट, हो गया ट्रोल, यूजर्स बोले

Pakistan Indigenous Satellite EO-1 : पाकिस्तान का पहला स्वदेशी सैटेलाइट EO-1 लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बन गया है. दरअसल, पाकिस्तान ने शुक्रवार (17 जनवरी) को अपने पहले स्थानीय रूप से विकसित इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल (EO-1) सैटेलाइट को लॉन्च किया है. पाकिस्तान ने अपने सैटेलाइट को चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्च किया है, लेकिन इस सैटेलाइट के लॉन्च होने के तुरंत बाद ही लोग सोशल मीडिया पर इसे ट्रोल करने लगे. लोग इस सैटेलाइट की तुलना ‘पानी की टैंकर’ से कर रहे हैं. सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस सैटेलाइट के मीम्स और चुटकलों की बौछार आ गई है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शेयर की तस्वीर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस सैटेलाइट की तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इसे ‘देश के लिए गर्व का पल’ बताया. पीएम शरीफ ने कहा, “पाकिस्तान ने चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से अपने पहले स्वदेशी इलेक्ट्रो ऑप्टिकल (EO-1) सैटेलाइट को गर्व के साथ लॉन्च किया है.”

पाकिस्तान की पहले स्वदेशी सैटेलाइट के बारे में शरीफ ने लिखा, “फसल की पैदावार की भविष्यवाणी से लेकर शहरी विकास पर नजर रखने में EO-1 प्रगति की ओर हमारी यात्रा में एक लंबी छलांग है. SUPARCO के नेतृत्व में यह सैटेलाइट अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीक में हमारे देश की बढ़ती क्षमताओं को दिखाता है.” इसके अलावा उन्होंने सभी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को भी बधाई दी.

वहीं, पाकिस्तान का उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भी एक पोस्ट शेयर की सभी को बधाई दी है. और लॉन्च को पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि और अंतरिक्ष विज्ञान में पाकिस्तान की बढ़ रही क्षमताओं का सबूत बताया.

लोगों ने किया ट्रोल, शहबाज की पोस्ट का उड़ाया मजाक

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के सोशल मीडिया पर इस सैटेलाइट की फोटो शेयर करते ही लोगों ने इसे ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया यूजर्स इस सैटेलाइट को पानी के टैंकर से तुलना कर मजाक उड़ाने लगे.

एक एक्स यूजर शहबाज शरीफ के ट्वीट पर जबाव देते हुए लिखा, “हेलो शहबाज भाई, मोटर बंद कर दो. अब भर गया. पानी पूरे पड़ोस तक आ रहा है.” दूसरे यूजर ने पानी की टंकी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “बिल्कुल वैसी ही.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “अरे किसकी पानी की टंकी चुरा लिए हो.”

यह भी पढे़ंः भारत में ताज महल से लेकर लाल किले जैसी आलीशान बिल्डिंग्स, मुगलों की बनवाई कौन-कौन सी इमारतें अब पाकिस्तान में?

Read More at www.abplive.com