India’s Champions Trophy Squad: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20आई मैचों की सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस बीच भारतीय के टी20 स्क्वाड में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बीसीसीआई केरल के इस बल्लेबाज के खिलाफ जांच शुरू कर सकती है। जिसके कारण वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकते हैं।
पढ़ें :- Karun Nair को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का मौका मिलना मुश्किल! पहले ही भारतीय स्क्वाड का हो चुका है सिलेक्शन
दरअसल, बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट को महत्व देने के लिए कह रही है। लेकिन, संजू सैमसन (Sanju Samson) का अपने स्टेट के लिए विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2024-25) न खेलना उनके लिए मुस्श्किलें खड़ी कर सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) के सामने विजय हजारे ट्रॉफी की तैयारी के लिए कैंप में शामिल होने में असमर्थता जतायी थी। जिसके बाद केसीए ने संजू टूर्नामेंट से ड्रॉप कर दिया था। अब इस मामले में संजू सैमसन और केरल क्रिकेट एसोसिएशन के बीच विवाद बढ़ गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई अब संजू और केसीए के बीच विवाद की जांच पड़ताल करना चाहती है। सिलेक्टर्स संजू सैमसन से विजय हजारे ट्रॉफी को मिस करने के पीछे सही कारण जानना चाहेंगे। अगर संजू का जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो उनके लिए आगामी वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल हो सकता है। सूत्रों की मानें तो संजू सैमसन का केसीए के साथ लंब समय से विवाद है, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि इसकी वजह से वो घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लें। उन्हें गलतफहमियों को ठीक करके खेलना होगा। उन्होंने घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी हिस्सा लिया था।
Read More at hindi.pardaphash.com