नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया है। इसमें भाजपा की तरफ से महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी समेत कई अन्य वादे किए हैं। भाजपा के संकल्प पत्र पर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा, भाजपा ने हमारे वायदे कॉपी किए हैं, उनके पास अपना कोई विजन नहीं है।
पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने 70 विधानसभाओं में से 69 विधानसभा के लिए अपने उम्मीदवार किया घोषित
अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं है बल्कि “केजरीवाल पत्र” है कि दिल्ली में केजरीवाल की सभी योजनाओं को जारी रखेंगे। बीजेपी का कहना है-“केजरीवाल वाले सारे काम करने के लिए बीजेपी को वोट दो।” केजरीवाल वाले सारे काम तो केजरीवाल ही ज़्यादा अच्छे करेगा, फिर कोई बीजेपी को वोट क्यो दे?
बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं है बल्कि “केजरीवाल पत्र” है कि दिल्ली में केजरीवाल की सभी योजनाओं को जारी रखेंगे।
बीजेपी का कहना है – “केजरीवाल वाले सारे काम करने के लिए बीजेपी को वोट दो।”
केजरीवाल वाले सारे काम तो केजरीवाल ही ज़्यादा अच्छे करेगा, फिर कोई बीजेपी को वोट क्यो दे?
पढ़ें :- Delhi Assembly Election 2025 : NCP प्रमुख अजित पवार ने दिल्ली में उतारे 30 उम्मीदवार, केजरीवाल के खिलाफ जानें किसको दिया टिकट?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 17, 2025
इसके साथ ही कहा, बीजेपी ने सरेआम खुले में स्वीकार किया कि दिल्ली में केजरीवाल की ढेरों कल्याणकारी योजनाएं चल रहीं हैं जिसका लाभ बीजेपी वालों के परिवारों को भी मिल रहा है। हमें राजनीति करनी नहीं आती, काम करना आता है। और काम ऐसा करते हैं कि हमारे विरोधी भी उसकी तारीफ़ करते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, भाजपा अध्यक्ष ने अपना संकल्प पत्र में कई रेवड़ियों की घोषणा की। क्या इन्हें बांटने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुमति ले ली है? प्रधानमंत्री ने सैकड़ों बार कहा है कि फ्री की रेवड़ी सही नहीं है। केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांटता है यह देश के लिए सही नहीं है, लेकिन बीजेपी अध्यक्ष ने एलान किया है कि हम भी केजरीवाल की तरह फ्री की रेवड़ी देंगे। प्रधानमंत्री आकर ऐलान करें कि उनकी सहमति है, वे बोलें कि मैंने गलत बोला था केजरीवाल सही है, फ्री की रेवड़ी भगवान का प्रसाद है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उन्हें यह स्वीकार करना चाहिए कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे बारे में जो कुछ कहा, वह गलत था।
पढ़ें :- झूठे दावों, आंकड़ों के फर्ज़ीवाड़े और घटती नौकरियों की सच्चाई पर पर्दा डालना मोदी सरकार की आदत बन चुकी : खरगे
Read More at hindi.pardaphash.com