मुजफ्फरनगर: DIOS ने केंद्र व्यवस्थापकों को बोर्ड परीक्षा को लेकर बताए नियम, सभी को दिए सख्त निर्देश

 मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परिषदीय परीक्षा को लेकर गुरुवार को डीएवी इंटर कालेज में केंद्र व्यवस्थापकों की एक महत्वपूर्ण बैठक हई।

बैठक में डीआइओएस राजेश कुमार श्रीवास ने कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापक अपने-अपने केंद्र पर फर्नीचर, वॉयस रिकॉर्डर युक्त कैमरे, हाई स्पीड नेटवर्क आदि की सुचारू व्यवस्था समयपूर्व कर लें, जिससे जनपद स्तर पर सभी परीक्षा कक्षों, स्ट्रांग रूम आदि की आनलाइन मॉनिटरिंग की जा सके। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर लगे डीवीआर की रिकॉर्डिंग क्षमता कम से कम 30 दिन की होनी चाहिए। प्रत्येक विद्यालय में परीक्षाओं के निर्बाध संचालन तथा निर्बाध वेबकास्टिंग हेतु विद्युत व्यवस्था के लिए जनरेटर या इनवर्टर की व्यवस्था भी कर लेनी चाहिए।

सह जिला विद्यालय निरीक्षक शैलेन्द्र त्यागी ने कहा कि परिषदीय परीक्षा की मानिटरिंग जनपद स्तर के साथ साथ प्रदेश स्तर पर भी की जाती है, सभी केन्द्र व्यवस्थापकों से अपेक्षा की जाती है कि सभी बोर्ड द्वारा निर्गत सभी शासनादेशों का अक्षरशः पालन करें, जिससे परीक्षा संचालन व्यवस्थित व सुचारू रूप से हो सकें। बैठक में एसडी इंटर कालेज मीरापुर के प्रधानाचार्य डा. विकास कुमार ने कहा कि इस वर्ष स्ट्रांग रूम में तीन डबल लॉक अलमारी रखनी होगी, जिनमें से एक अलमारी में हाइस्कूल के प्रश्नपत्र, दूसरी में इंटरमीडिएट परीक्षा के परीक्षा पत्र रखे जाएंगे। तीसरी अलमारी में अवशेष प्रश्न पत्रों को रखने की व्यवस्था की जाएगी। प्रवेश द्वार, परीक्षा कक्ष, स्ट्रांग रूम , पैकिंग रूम आदि सभी में वॉयस रिकॉर्डर युक्त सी सी टी वी कैमरे लगाने होंगे।

डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने के कार्य को गति प्रदान करें। अपार आईडी से संबंधित किसी भी जानकारी हेतु दूरभाष नंबर 9634035623 पर व्हाट्स एप्प या कॉल कर संपर्क किया जा सकता है। बैठक में प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा, कैप्टेन डा. प्रवीण चौधरी, समुद्र सेन, योगेश कुमार, राजेंद्र कुमार, दिनेश जैन, सुधीर त्यागी, जितेंद्र कुमार, प्रवीण शर्मा, प्रधानाचार्या सारिका जैन, आशुतोष सिंह, भारत शर्मा आदि उपस्थित रहें।

Read More at www.asbnewsindia.com