शामली में अवैध संचालन पर एआरटीओ ने दो मिनी बसों को किया सीज

शामली। लोनी-शामली राष्ट्रीयकृत मार्ग पर चल रही 48 बसों का संचालन रोके जाने के अगले दिन शनिवार सुबह बसों का संचालन शुरू कर दिया गया। जानकारी मिलने पर एआरटीओ, एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंचकर रोडवेज बस स्टैंड के बाहर से सवारी भर रही दो मिनी बसों को सीज कर दिया। अधिकारियों के जाने के बाद बसों का फिर से संचालन शुरू हो गया। इस मामले में शामली और बड़ौत के बस मालिकों की बैठक हुई। बैठक में सोमवार को डीएम से मिलकर अपना पक्ष रखने का निर्णय लिया गया।

एआरटीओ रोहित राजपूत व एआरएम प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को लोनी-शामली राष्ट्रीयकृत मार्ग पर चलने वाली सभी 48 बसों का संचालन रोक दिया था। शनिवार सुबह को फिर रोडवेज बस स्टैंड के बाहर से मिनी बसों का संचालन शुरू हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर एआरटीओ, एसडीएम सदर और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और वहां सवारी भर रही दो मिनी बसों को सीज कर दिय। अधिकारियों ने बिना अनुमति के बसों का संचालन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। अधिकारियों के जाने के कुछ देर बाद फिर से रोडवेज बस स्टैंड के बाहर से मिनी बसों का संचालन फिर शुरू हो गया।

शामली और बड़ौत के बस मालिकों की जनता धर्मशाला में बैठक हुई। बैठक में शामली से मिनी बस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेशपाल राणा, सतीश कुमार, भूपेंद्र व अवनीश कुमार और बड़ौत से सुबोध राणा, प्रवीण चौधरी, गौरव तोमर, सुधीर तोमर और रामरंग पंवार आदि मौजूद रहे। बैठक में बस मालिकों ने स्टे होने के बाद भी बसों का संचालन रोकने पर रोष जताया। बस मालिक मनोज कुमार ने बताया कि बैठक में सोमवार को डीएम से मिलने का निर्णय लिया गया। इस मामले में डीएम से फोन पर वार्ता हुई है। उन्होंने सोमवार को मिलने का समय दिया है।

एआरटीओ रोहित राजपूत ने बताया कि मिनी बसों के चलने की सूचना मिली थी। मौके पर मिली दो मिनी बसों को सीज किया गया है। मिनी बसों का संचालन शुरू होने के बारे में उन्होंने बताया कि सोमवार को बस मालिकों के साथ इस संबंध में वार्ता की जाएगी।

Read More at www.asbnewsindia.com