मुजफ्फरनगर के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी होंगे डॉ. सुनील तेवतिया, कल से संभालेंगे कार्यभार

मुजफ्फरनगर। सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार के सेवानिवृत्त होने के बाद मुजफ्फरनगर में नए सीएमओ के पद पर डा. सुनील तेवतिया को तैनाती दी गई है। डा. तेवतिया को अमरोहा जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात थे।

वहीं सेवानिवृत्ति के बाद डा. महावीर सिंह फौजदार को सेवानिवृत्ति के बाद मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल में ही वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात किया गया है। सेवानिवृत्ति के बाद भी उन्हें चिकित्सा सेवा में लगाकर चिकित्सकों की कमी को दूर करने का चिकित्सा विभाग ने प्रयास किया है।

जनपद में सीएमओ के पद पर लंबे समय तैनात रहे डा. महावीर सिंह फौजदार 30 नवंबर में सेवानिवृत्त हो गए थे। उनके बाद वरिष्ठता के क्रम में जिला कुष्ठ अधिकारी को प्रभारी सीएमओ बनाया जाना था, लेकिन उन्होंने पदभार ग्रहण करने से मना किया, जिसके बाद डा. एसके जैन को प्रभारी सीएमओ बनाया गया।

13 दिन बाद चिकित्सा अनुभाग से नए सीएमओ की सूची जारी हुई, जिसमें मुजफ्फरनगर में नए सीएमओ के पद पर अमरोहा जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. सुनील तेवतिया को तैनाती दी गई। शनिवार को आदेश जारी हुआ। सोमवार को वह मुजफ्फरनगर में ज्वाइन करेंगे।

उधर, सेवानिवृत्त सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार को मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में तैनात किया गया है, अभी तक वहां डा. योगेंद्र त्रिखा वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में काम कर रहे हैं।

Read More at www.asbnewsindia.com