Maha Kumbh 2025 Bollywood actor Rajpal Yadav Will Dhuni Make 1.25 crore earthen Shivling ANN

Maha Kumbh Mela 2025: संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में चर्चित फिल्म अभिनेता राजपाल यादव भी संत महात्माओं के बीच धूनी रमाएंगे. राजपाल यादव यहां सेक्टर नौ में गंगा किनारे लगाए गए कैंप में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कराएंगे. यह कैंप राजपाल यादव के आध्यात्मिक गुरु और गृहस्थ संत दिवंगत देव प्रभाकर शास्त्री उर्फ दद्दा जी की संस्था के द्वारा लगाया जा रहा है. इस कैंप में राजपाल यादव के साथ ही आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे समेत बॉलीवुड के तमाम कलाकार एक आम श्रद्धालु की तरह पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करेंगे. 

महाकुंभ में दिवंगत संत देव प्रभाकर शास्त्री की संस्था द्वारा लगाए जा रहे शिविर के भूमि पूजन कार्यक्रम में खुद राजपाल यादव भी शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने विधिवत पूजन अर्चन किया और अपने कैंप में आयोजित कार्यक्रम के साथ ही महाकुंभ के सकुशल संपन्न होने की कामना की. उन्होंने बताया कि महाकुंभ में 24 जनवरी से 30 जनवरी तक उनके शिविर में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा. शिवलिंग निर्माण के कार्यक्रम में दिवंगत देव प्रभाकर शास्त्री के सुपुत्र अनिल कुमार समेत देशभर से आए हुए श्रद्धालु शामिल होंगे. इन श्रद्धालुओं में कई नामचीन लोग भी शामिल रहेंगे.

अभिनेता राजपाल यादव ने इस मौके पर बताया कि संगम की धरती पर वह पिछले दो दशकों से कुंभ और माघ के मौके पर आते हैं. यहां जो आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति मिलती है, वह पूरे साल मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करने के लिए प्रेरित करती रहती है. उनके मुताबिक तंबुओं के शहर में एक दूसरे से अनजान लोग इस तरह घुल मिल जाते हैं, मानो वह बरसों से एक दूसरे को जानते हैं. 

योगी सरकार के इंतजामों की दिल खोलकर की तारीफ 

राजपाल यादव ने इस मौके पर महाकुंभ में योगी सरकार द्वारा किए जा रहे इंतजामों की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस तरह की तैयारियां की जा रही है, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि इस बार का महाकुंभ समूची दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाएगा. यहां से धर्म – आध्यात्म और संस्कृति का जो संदेश मिलता है, वह सकारात्मक जीवन बिताने में काफी कारगर साबित होता है. उन्होंने बताया कि इस बार के पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम में बॉलीवुड के तमाम दूसरे कलाकार भी शामिल होंगे और त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाकर महाकुंभ में पूजा अर्चना करते हुए पुण्य लाभ अर्जित करेंगे.

‘द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा नहीं काटा था’, राहुल गांधी के बयान पर BJP सांसद रवि किशन की प्रतिक्रिया

Read More at www.abplive.com