संभल पर CM योगी का बड़ा बयान, नया मंदिर मिलने पर पूछा ये सवाल

CM Yogi on Sambhal Temple: उत्तर प्रदेश के संभल में मिला सालों पुराना मंदिर काफी चर्चा में है। बीते दिन से सभी की नजरें संभल में मिले भस्म शंकर मंदिर पर हैं। इसी बीच सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मंदिर पर चुप्पी तोड़ी है। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल पर सवालों की झड़ी लगा दी। उनका कहना था कि संभल में मंदिर रातों-रात कहां से आ गया?

सीएम योगी ने क्या कहा?

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संसद में संविधान पर चर्चा चल रही थी और मुद्दा संभल का उठाया जा रहा था। संभल में इन्हीं के शासनकाल के दौरान 46 साल पहले मंदिर बंद कर दिया गया था। वो मंदिर अब जाकर सबके सामने आ गया। इनकी वास्तविकता सबके सामने आ गई। संभल में इतना प्राचीन मंदिर क्या प्रशासन ने रातों-रात बना दिया? क्या वहां बजरंगबली की इतनी प्राचीन मूर्ति रातों-रात आ गई? वहां पर मिला शिवलिंग आस्था का सबूत है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें- 46 साल पहले संभल में क्या हुआ था? लोगों ने सुनाई भस्म शंकर मंदिर की आंखों देखी कहानी

सीएम योगी ने पूछे सवाल

सीएम योगी ने आगे कहा कि उन दरिंदों को आज तक सजा क्यों नहीं मिली, जिन्होंने 46 साल पहले संभल में नरसंहार किया था? संभल हिंसा पर कभी चर्चा क्यों नहीं होती है? उन निर्दोष लोगों का क्या कसूर था, जिनकी आज से 46 साल पहले संभल में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी? मगर जो भी सच बोलेगा उन्हें धमकी दी जाएगी। उनका मुंह बंद करवाने का प्रयास किया जाएगा।

महाकुंभ का किया जिक्र

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि कुंभ के बारे में भी इसी तरह का गलत प्रचार किया जा रहा है। लेकिन मैं हिंदुस्तान की मीडिया का धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने देश की विरासत से जुड़े आयोजनों को प्रसारित किया। वहीं अयोध्या राम मंदिर की बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या का विकास काफी तेजी से हुआ है।

संभल में मिला था मस्जिद

बता दें कि संभल में शाही जामा मस्जिद से 1 किलोमीटर की दूरी पर सदियों पुराना मंदिर मिला है। 46 साल पहले 1978 में हुए दंगों के दौरान इस मंदिर को बंद कर दिया गया था। वहीं बीते दिन मंदिर की खोज के बाद पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें- काशी की मस्जिद का असली मालिक कौन? UP College विवाद के बीच जानें मस्जिद का इतिहास

Current Version

Dec 15, 2024 14:22

Edited By

Sakshi Pandey

Read More at hindi.news24online.com