Market Valuation of Top Companies: टॉप 10 कंपनियों में से 5 का m-cap ₹1.13 लाख करोड़ बढ़ा, इस टेलिकॉम कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा – five of the 10 most valued firms added rs 1 13 lakh crore to market valuation last week bharti airtel stealing the show

सेंसेक्स की 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 5 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,13,117.17 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक फायदे में भारती एयरटेल रही। सप्ताह में जहां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank और इंफोसिस के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), ITC और हिंदुस्तान यूनिलीवर की वैल्यूएशन में गिरावट आई।

पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 623.07 अंक या 0.76 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं NSE के निफ्टी में 90.5 अंक या 0.36 प्रतिशत की तेजी रही। बीते सप्ताह भारती एयरटेल का मार्केट कैप 47,836.6 करोड़ रुपये बढ़कर 9,57,842.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप 31,826.97 करोड़ रुपये बढ़कर 8,30,387.10 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 11,887.78 करोड़ रुपये बढ़कर 14,31,158.06 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 11,760.8 करोड़ रुपये बढ़कर 9,49,306.37 करोड़ रुपये और TCS का मार्केट कैप 9,805.02 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 16,18,587.63 करोड़ रुपये रहा।

बाकी 5 कंपनियों को कितना नुकसान

इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 52,031.98 करोड़ रुपये घटकर 17,23,144.70 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह LIC का मार्केट कैप 32,067.73 करोड़ रुपये घटकर 5,89,869.29 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का 22,250.63 करोड़ रुपये घटकर 5,61,423.08 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 2,052.66 करोड़ रुपये घटकर 7,69,034.51 करोड़ रुपये और ITC का मार्केट कैप 1,376.19 करोड़ रुपये घटकर 5,88,195.82 करोड़ रुपये रह गया।

Multibagger Stock: 3 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹30 लाख, अब कंपनी बांट रही बोनस शेयर

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस, SBI, LIC, ITC और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा। नए सप्ताह में 16 दिसंबर को NSE SME पर Dhanlaxmi Crop Science के शेयर लिस्ट होंगे। 17 दिसंबर को BSE SME पर Toss The Coin IPO और Jungle Camps India IPO की लिस्टिंग होगी।

18 दिसंबर को BSE, NSE पर Mobikwik, Sai Life Sciences, Vishal Mega Mart के शेयर और NSE SME पर Purple United Sales, Supreme Facility Management के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे। 19 दिसंबर को BSE, NSE पर Inventurus Knowledge Solutions और BSE SME पर Yash Highvoltage के शेयर लिस्ट होंगे। 20 दिसंबर को BSE, NSE पर International Gemmological Institute और BSE SME पर Hamps Bio के शेयरों की शुरुआत होगी।

Senco Gold ने QIP इश्यू से जुटाए 459 करोड़ रुपये, 1125 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किए 40.8 लाख शेयर

Read More at hindi.moneycontrol.com