Rashifal 15 December 2024 today free horoscope by top astrologer

मेष राशि वालों को आज बड़ों का आसीर्वाद मिलेगा. आज बिजनेस में आप नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. वर्कप्लेस पर दिल जीतने में कामयाब होंगे.आप ऊर्जा को क्रोध में परिवर्तित न होने दें, बल्कि कुछ क्रियेटिव करें जिससे करिय में आप आगे बढ़ सके, लव और लाइफ पार्टनर के साथ दिन मौज-मस्ती में बितेगा.संडे को लेकर फैमिली के पेंडिंग कार्य को पूरा करने में आप अपनी जी-जान लगा देंगे.

मेष राशि वालों को आज बड़ों का आसीर्वाद मिलेगा. आज बिजनेस में आप नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. वर्कप्लेस पर दिल जीतने में कामयाब होंगे.आप ऊर्जा को क्रोध में परिवर्तित न होने दें, बल्कि कुछ क्रियेटिव करें जिससे करिय में आप आगे बढ़ सके, लव और लाइफ पार्टनर के साथ दिन मौज-मस्ती में बितेगा.संडे को लेकर फैमिली के पेंडिंग कार्य को पूरा करने में आप अपनी जी-जान लगा देंगे.

वृषभ राशि वालों का आज आत्म विश्वास बढ़ेगा.मेडिसन बिजनेस में वृद्धि के लिए स्थिति आपके पक्ष में रहेगी.बिजनेसमैन कानूनी तौर पर अलर्ट रहें, इसलिए किसी भी डील को अभी फाइनल नहीं करें क्योंकि मलमास के चलते उसे किसी अन्य दिन फाइनल करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा क्योंकि मलमास में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते है.

वृषभ राशि वालों का आज आत्म विश्वास बढ़ेगा.मेडिसन बिजनेस में वृद्धि के लिए स्थिति आपके पक्ष में रहेगी.बिजनेसमैन कानूनी तौर पर अलर्ट रहें, इसलिए किसी भी डील को अभी फाइनल नहीं करें क्योंकि मलमास के चलते उसे किसी अन्य दिन फाइनल करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा क्योंकि मलमास में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते है.

मिथुन राशि वालों के खर्चें आज बढ़ेंगे,बिजनेसमैन उनके लिए दिन आर्थिक दृष्टि से उतार-चढ़ाव वाला रहेगा, जिसे लेकर आपको परेशान होने से बचना है. वर्कस्पेस पर बेकार की एक्टिविटी से आप अपना और ऑफिस का टाइम वेस्ट करेंगे.लव और शादीशुदा लाइफ में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

मिथुन राशि वालों के खर्चें आज बढ़ेंगे,बिजनेसमैन उनके लिए दिन आर्थिक दृष्टि से उतार-चढ़ाव वाला रहेगा, जिसे लेकर आपको परेशान होने से बचना है. वर्कस्पेस पर बेकार की एक्टिविटी से आप अपना और ऑफिस का टाइम वेस्ट करेंगे.लव और शादीशुदा लाइफ में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

कर्क राशि वालों को आज खुशखबरी मिल सकती है.वर्कस्पेस पर कुछ चुनौतियां आने से आपकी लाइन पटरी से नीचे उतर सकती हैं.सेहत ठीक रहेगी लेकिन ध्यान रहे कि खान-पान को लेकर अर्लट रहें.संडे का दिन फैमिली का साथ आपके दिन भर की थकान को दूर कर देगा.

कर्क राशि वालों को आज खुशखबरी मिल सकती है.वर्कस्पेस पर कुछ चुनौतियां आने से आपकी लाइन पटरी से नीचे उतर सकती हैं.सेहत ठीक रहेगी लेकिन ध्यान रहे कि खान-पान को लेकर अर्लट रहें.संडे का दिन फैमिली का साथ आपके दिन भर की थकान को दूर कर देगा.

सिंह राशि वालों की आज किसी के साथ नोक-झोंक हो सकती है.वर्कलोड बढ़ने से वर्कस्पेस पर आपकी चिंता बढेगी.जॉब करने वालों को अपने सीनियरको प्रसन्न रखना है, उनके आदेशों को प्राथमिकता दे और तत्काल कार्य करें.सेहत के मामले में पक्ष मजबूत होगा.

सिंह राशि वालों की आज किसी के साथ नोक-झोंक हो सकती है.वर्कलोड बढ़ने से वर्कस्पेस पर आपकी चिंता बढेगी.जॉब करने वालों को अपने सीनियरको प्रसन्न रखना है, उनके आदेशों को प्राथमिकता दे और तत्काल कार्य करें.सेहत के मामले में पक्ष मजबूत होगा.

कन्या राशि वालों की सोशल लाइफ अच्छी रहेगी. मेहनत से सफलता के दरवाजे खुलेंगे. वर्कप्लेस पर बदलाव और चेंज हो सकते हैं. फैमली में किसी रिश्तेदार के घर जा सकते हैं.वर्कस्पेंस पर हो सकते हैं, जो आपके लिए कुछ हद तक फेवर में रहेंगे.

कन्या राशि वालों की सोशल लाइफ अच्छी रहेगी. मेहनत से सफलता के दरवाजे खुलेंगे. वर्कप्लेस पर बदलाव और चेंज हो सकते हैं. फैमली में किसी रिश्तेदार के घर जा सकते हैं.वर्कस्पेंस पर हो सकते हैं, जो आपके लिए कुछ हद तक फेवर में रहेंगे.

तुला राशि वालों की आज किसी के साथ अनबन हो सकती है.वर्कस्प्रेस पर किसी की पीठ पीछे बात ना करें. सोशल लेवल पर समय आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा. लव और शादीशुदा लाइफ में किसी तीसरे की एंट्री हो सकती है. किसी ट्रिप पर जाने की प्लैनिंग बन सकती है.

तुला राशि वालों की आज किसी के साथ अनबन हो सकती है.वर्कस्प्रेस पर किसी की पीठ पीछे बात ना करें. सोशल लेवल पर समय आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा. लव और शादीशुदा लाइफ में किसी तीसरे की एंट्री हो सकती है. किसी ट्रिप पर जाने की प्लैनिंग बन सकती है.

वृश्चिक राशि वालों की रिश्तों में मजबूती आएगी. आज बिजनेस में मुनाफा हाथ लगेगा. बैंक बैलेंस में वृद्धि हो सकती है. आज आपका मन धार्मिक चीजों की ओर बढ़ सकता है. जिन बातों को लेकर बहुत परेशान थे एकदम से आप बेफिक्र अंदाज में नजर आएंगे.अचानक ही कोई ट्रेवलिंग हो सकती है.

वृश्चिक राशि वालों की रिश्तों में मजबूती आएगी. आज बिजनेस में मुनाफा हाथ लगेगा. बैंक बैलेंस में वृद्धि हो सकती है. आज आपका मन धार्मिक चीजों की ओर बढ़ सकता है. जिन बातों को लेकर बहुत परेशान थे एकदम से आप बेफिक्र अंदाज में नजर आएंगे.अचानक ही कोई ट्रेवलिंग हो सकती है.

धनु राशि वालों को आज तनाव हो सकता है. बिजनेस में मजबूती आएगी.वर्कस्पेस पर में चल रहे किसी प्रोजेक्ट को पूरा करके किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य स्टार्ट कर सकते है. आपकी हेल्थ में आज पहले से सुधार होगा.संडे के दिन फैमिली में किसी के साथ हो रही अनबन पर अब फुल स्टॉप लग सकता है.

धनु राशि वालों को आज तनाव हो सकता है. बिजनेस में मजबूती आएगी.वर्कस्पेस पर में चल रहे किसी प्रोजेक्ट को पूरा करके किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य स्टार्ट कर सकते है. आपकी हेल्थ में आज पहले से सुधार होगा.संडे के दिन फैमिली में किसी के साथ हो रही अनबन पर अब फुल स्टॉप लग सकता है.

मकर राशि वालों को आज माता-पिता का सुख प्राप्त होगा. बिजनेस में मुनाफा हो सकता है.वर्कस्पेस पर प्रमोशन की चाह रखने वालों को चाह पुरी हो सकती है. जॉब करते हैं तो किसी की बुराई न करें क्योंकि षडयंत्र काफी तेजी से चल रहे हैं. फैमिली में आपका स्वभाव आपकी लाइफ में चेंजेंज लाएगा.

मकर राशि वालों को आज माता-पिता का सुख प्राप्त होगा. बिजनेस में मुनाफा हो सकता है.वर्कस्पेस पर प्रमोशन की चाह रखने वालों को चाह पुरी हो सकती है. जॉब करते हैं तो किसी की बुराई न करें क्योंकि षडयंत्र काफी तेजी से चल रहे हैं. फैमिली में आपका स्वभाव आपकी लाइफ में चेंजेंज लाएगा.

कुंभ राशि वालों की आज मां की सेहत खराब हो सकती है.बिज़नस की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे.फैमिली में प्रॉपर्टी रिलेटेड दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. संतान की हेल्थ को लेकर आप टेंशन में रहेंगे. आपको प्रसन्नता खोजनी है, क्योंकि जीवन में सबसे जरूरी चीज खुशी हैं.

कुंभ राशि वालों की आज मां की सेहत खराब हो सकती है.बिज़नस की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे.फैमिली में प्रॉपर्टी रिलेटेड दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. संतान की हेल्थ को लेकर आप टेंशन में रहेंगे. आपको प्रसन्नता खोजनी है, क्योंकि जीवन में सबसे जरूरी चीज खुशी हैं.

मीन राशि वालों के साहस में बढ़ोतरी होगी. वर्कस्पेस पर टीम वर्क और अपने टेलेंट से किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने में सफल होंगे.आप में उत्साह को मुख्य शस्त्र बनाते हुए नकारात्मक विचारों को पीछे धकेले और विजय का पताका फहराएं. फैमिली में किसी चुनौतीपूर्ण कार्य में शामिल होना होगा.

मीन राशि वालों के साहस में बढ़ोतरी होगी. वर्कस्पेस पर टीम वर्क और अपने टेलेंट से किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने में सफल होंगे.आप में उत्साह को मुख्य शस्त्र बनाते हुए नकारात्मक विचारों को पीछे धकेले और विजय का पताका फहराएं. फैमिली में किसी चुनौतीपूर्ण कार्य में शामिल होना होगा.

Published at : 15 Dec 2024 06:30 AM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com