Senco Gold ने QIP इश्यू से जुटाए 459 करोड़ रुपये, 1125 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किए 40.8 लाख शेयर – jewellery retailer senco gold share price raises 459 crore via qip at 1125 per share

Senco Gold share: ज्वेलरी रिटेलर सेन्को गोल्ड लिमिटेड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू के जरिए ₹459 करोड़ जुटा लिए हैं। कंपनी ने आज 14 दिसंबर को यह जानकारी दी। यह फंड 1125 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 40.8 लाख इक्विटी शेयर जारी करके जुटाए गए। यह कीमत ₹1139.49 के फ्लोर प्राइस पर 1.27 फीसदी का डिस्काउंट है। एलिजिबल इंस्टीट्यूशनल बायर्स से आवेदन पत्र और एस्क्रो अकाउंट में फंड प्राप्त होने के बाद QIP कमेटी ने 13 दिसंबर 2024 को इस इश्यू को बंद करने की मंजूरी दे दी। ये शेयर 1,125 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर जारी किए गए हैं, जिसमें 1,115 रुपये का प्रीमियम भी शामिल है।

Senco Gold में इन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने किया निवेश

सेन्को गोल्ड ने कहा कि QIP के बाद कंपनी की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल 77.72 करोड़ रुपये (7.77 करोड़ शेयर) से बढ़कर 81.80 करोड़ रुपये हो गई है, जिसमें 8.18 करोड़ शेयर शामिल हैं। प्रमुख आबंटियों में टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के तहत चार फंडों ने इश्यू साइज का 14.49% हिस्सा हासिल किया। स्टैंडअलोन बेसिस पर टाटा मल्टीकैप फंड को इश्यू साइज का 8.77% हिस्सा मिला, उसके बाद टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के इमर्जिंग ऑपर्च्युनिटीज फंड (6.40%) और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (6.54%) का स्थान रहा।

अन्य निवेशकों में BOFA सिक्योरिटीज यूरोप एसए (5.23%), बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड (5.07%), कार्नेलियन भारत अमृतकाल फंड (5.01%) और बंधन स्मॉल कैप फंड (5.01%) शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि जुटाए गए फंड से ज्वेलरी चेन को अपनी ग्रोथ और विस्तार को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी, जिसकी योजना हर साल 18-20 स्टोर खोलने की है। सेन्को गोल्ड के शेयरों में बीते शुक्रवार को 1.26 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1152.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 8961.01 करोड़ रुपये है।

Read More at hindi.moneycontrol.com