यूपी में ठेला हटाने को लेकर कहासुनी में चाट विक्रेता की गोली मारकर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में शुक्रवार रात ठेला हटाने के विवाद में चाट विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी भाग निकला। हत्या का आरोप कबाब पराठा विक्रेता के चाचा पर लगा है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है।

इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि मूलरूप से रायबरेली निवासी चाट विक्रेता राजेश उर्फ राजू गौतम (51) परिवार संग ठाकुरगंज के शेखपुर हबीबपुर इलाके में रहते थे। वह इरम स्कूल के पास चाट का ठेला लगाते थे। उनके ठेले के पास ही एक युवक कबाब-पराठा का ठेला लगाता है।

शुक्रवार रात करीब 9:45 बजे कबाब पराठा विक्रेता और उसके चाचा राकेश लोधी उर्फ कालिया की राजू से ठेला हटाने को लेकर कहासुनी होने लगी। राकेश ने गाली-गलौज की तो उन्होंने विरोध किया। इस पर आरोपी राकेश ने तमंचा निकाला और राजू पर फायर किया। पहला फायर मिस हो गया तो राकेश ने दूसरा फायर किया जो उनके पेट के दाहिने तरफ लगा। वह खून से लथपथ होकर गिर पड़े।

इरम स्कूल के पास भीड़ भाड़ रहती हैं। गोली चलने की आवाज सुनते ही अफरातफरी मच गई। इस बीच आरोपी राकेश लोधी वहां से भाग निकला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस घायल राजू को ट्राॅमा लेकर पहुंची, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी राकेश की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं। कुछ जगह दबिश भी दी गई, पर वह हाथ नहीं लगा। मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर केस दर्ज किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों के बीच चचा है कि चाट विक्रेता राजू और कबाब-पराठा विक्रेता के बीच पहले भी ठेला लगाने को लेकर विवाद हो चुका था। लोगों ने बताया कि राजू की पत्नी ने ठाकुरगंज पुलिस से शिकायत भी की थी, पर पुलिस ने कुछ नहीं किया। लोगों में चर्चा थी कि अगर समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती तो राजू की जान न जाती।

राजेश गौतम उर्फ राजू के परिवार में पत्नी व एक बेटा है। उनकी मौत की खबर जब घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। मोहल्ले के लोगों की भीड़ उनके घर के बाहर जमा हो गई। लोगों का कहना है कि राजू शांत स्वभाव के थे। लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि इतनी छोटी सी बात पर राकेश ने उनकी हत्या कर दी।

Read More at www.asbnewsindia.com