Zero Se Restart Review: Motivation के मामले में किया 12th fail को भी fail

<p>अगर आपने Ashutosh Gowarikar द्वारा Direction में बानी &nbsp;फिल्म ‘लगान’ की Making पर बनी Documentary ‘चले चलो’ देखी है, तो आप यह भी याद करेंगे कि आपने यह कहां देखी थी. क्या Youtube पर या किसी दूसरे platform पर आराम से बैठे हुए? लेकिन अगर आपको यह Documentary सिनेमाघरों में टिकट लेकर देखने को कहा जाए, तो यह तय है कि इसे देखने वालों की संख्या आधी हो जाएगी. हालांकि, फिल्म ‘Zero Se Restart ‘ आपको Motivate करने के लिए ही काफी हैं. इसके साथ ही ‘Zero Se Restart’ को एक ही वजह से सराहा जा सकता है, और वह है Vidhu Vinod Chopra द्वारा बनी Documentary फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करने की पहल, जो Indian Cinema में &nbsp;एक नया मोड़ ला सकते हैं</p>

Read More at www.abplive.com