Surya Gochar 2024 Decemeber Sun transit in Sagittarius Dhanu these zodiac sign get benefit

Surya Gochar 2024: सूर्य हर महीने राशि बदलते हैं. खरमास में सूर्य का राशि परिवर्तन धनु या फिर मीन राशि में होता है. दिसंबर में सूर्य धनु राशि में गोचर करने वाले हैं, शास्त्रों के अनुसार इस दौरान बृहस्पति सूर्य की सेवा में होते हैं.

मान्यता है कि जब सूर्य भाग्य के कारक गुरु ग्रह की राशि में होते हैं तो कुछ राशियों का सोया भाग्य जाग उठता है. आइए जानते हैं इस साल दिसंबर 2024 में सूर्य का धनु राशि में जाना किन राशियों के लिए लाभदायक साबित होगा.

सूर्य धनु राशि में कब जाएंगे ?

15 दिसंबर 2024 को जब सूर्य वृश्चिक राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए गुरु की राशि धनु में प्रवेश करेंगे. सूर्य देव रात 10 बजकर 19 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. धनु में आते ही खरमास प्रारंभ हो जाएगा. इसकी समाप्ति 14 जनवरी 2025 को होगी.

धनु राशि में सूर्य गोचर 2024 किन राशियों को लाभ

मिथुन राशि – सूर्य का धनु राशि में गोचर मिथुन राशि वालों के लिए लकी साबित होगा. जिस काम के पीछे लंबे समय से परेशान हैं वो अब सफल होंगे. करियर-कारोबार में अच्छी तरक्की मिलने के योग है. सूर्य देव की कृपा से सेहत ठीक रहेगी. दांपत्य जीवन में खुशहाली रहेगी.

कर्क राशि –  सूर्य का धनु राशि में आना कर्क राशि वालों के लिए सौभाग्यशाली रहेगा. कोर्ट कचेहरी के मामले में सफलता मिल सकती है. आय का स्तोत्र बढ़ेंगे. समय आपके अनुकूल है इसलिए जो कार्य करेंगे उसमें सफलता की संभावनाएं हैं. विदेश से जुड़े बिजनेस में मुनाफा होगा.

सिंह राशि – सूर्य का गोचर आपके पंचम भाव में होगा और आपके लिए सूर्यदेव लग्न भाव से स्वामी होकर आपको जीवन में मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा और बंपर लाभ के मौके आएंगे. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव होगा और पहले के मुकाबले ज्यादा धन एकत्रित करने में कामयाब होंगे.

इन राशियों को नुकसान – सूर्य के धनु राशि में जाने से कन्या, वृषभ, वृश्चिक राशि वालों पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं, आर्थिक के साथ मानसिक परेशानियां झेलनी पड़ेगी.

Gita Jayanti 2024: गीता जंयती दिसंबर में कब है, इस दिन घर में क्या करना चाहिए

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com