Mangal vakri 2024 Mars retrograde in cancer these zodiac increase problem for 80 days

Mangal Vakri 2024 in Cancer: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में मंगल को महत्वपूर्ण ग्रह के रूप में देखा जाता है, जोकि साहस, ऊर्जा, पराक्रम, युद्ध, रक्त, क्रोध और अक्रामकता आदि के कारक हैं. मंगल को नवग्रहों में ग्रहों के सेनापति की उपाधि प्राप्त है. ये मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी कहलाते हैं.

अन्य ग्रहों की तरह मंगल भी एक निश्चित समयावधि पर राशि परिवर्तन करते हैं. मंगल का गोचर, राशि परिवर्तन और चाल में बदलाव का असर राशियों के साथ ही देश-दुनिया पर भी पड़ता है. फिलहाल मंगलदेव कर्क राशि में वक्री हो चुके हैं.

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि मंगल आज यानी शनिवार 7 दिसंबर 2024 को सुबह कर्क राशि में वक्री हुए हैं और 24 फरवरी 2025 तक इसी अवस्था में रहेंगे. यानी 80 दिनों मंगल कर्क राशि में रहकर उल्टी चाल चलेंगे.

कर्क राशि में मंगल का वक्री होना क्यों अशुभ (Mars retrograde in Cancer)

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की वक्री अवस्था को शुभ नहीं माना जाता है. क्योंकि इस दौरान ग्रह उल्टी चाल चलते हैं. वहीं कर्क राशि में मंगल की वक्री अवस्था इसलिए भी अशुभ मानी जा रही है क्योंकि कर्क राशि में मंगल नीच के होते हैं. ऐसे में जब मंगल इसी राशि में वक्री हुए हैं तो यह समय कुछ राशियों के लिए कष्टदायी हो सकता है. आइये जानते हैं अपनी नीच राशि कर्क में रहकर मंगल 80 दिनों तक किन राशियों का करेंगे अमंगल.

मंगल का वक्री होना किन राशियों के लिए अशुभ (Mars retrograde Negative Effect)

कर्क राशि (Cancer): मंगल आज अपनी नीच राशि कर्क के लग्न भाव में वक्री हुए हैं, जिससे कि कर्क राशि वालों की मानसिक, आर्थिक और शारीरिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. साथ ही इस दौरान आपमें आत्मविश्वास की कमी रहेगी और हो सकता है कार्यक्षेत्र में स्थान परिवर्तन भी हो. इस समय आपको अपने वाणी-व्यवहार में संयम रखने की जरूरत है.

मकर राशि (Capricorn): मंगल आपकी राशि के लिए चौथे और ग्यारहवें घर के स्वामी हैं और सातवें घर में वक्री हुए हैं. ऐसे में इस समय आपके जीवन में प्रेम की कमी रहेगी. विवाहित लोगों का जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है. इसलिए अक्रामक स्वभाव के बजाय नम्रता रखें. साथ ही नौकरीपेशा वालों को भी अपने कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

कुंभ राशि (Aquarius): आने वाले 80 दिनों तक मंगल कुंभ राशि वालों के लिए भी अमंगलकारी साबित होंगे. इस दौरान मन में भटकाव और अज्ञात भय जैसी स्थिति रहेगी. आर्थिक संकट भी झेलना पड़ सकता है. इस समय क्रोध और आवेश में आकर कोई भी काम करने से बचें.

ये भी पढ़ें: Dadi-Nani Ki Baatein: जल्दी-जल्दी मत खाओ खाना, क्यों कहती है दादी-नानी

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com