Dream Interpretation: अक्सर जो हम रात को सोते हुए सपने देखते है वो सुबह होते ही भूल जाते हैं. वहीं कुछ लोग अपने सपने का मतलब तक निकाल लेते हैं. दरअसल हर सपने का अपना एक अर्थ होता है, ये आपको शुभ या अशुभ संकेत देते हैं.
कुछ सपने हमें भविष्य से जुड़े इशारे देते हैं. स्वप्न शास्त्र में सपनों के मतलबों का जिक्र किया गया है. अगर आपने सपने में अपने माता-पिता को देखा है तो आइए जानते हैं इसके क्या-क्या अर्थ हो सकता है.
सपने में माता-पिता को खुश देखना
सपने में माता-पिता को खुश देखना शुभ संकेत देते है.स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका अर्थ है कि आपका जीवन खुशहाली की ओर है, भविष्य में तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं. समाज और परिवार में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी, ईश्वर भी आप पर मेहरबान होंगे.
सपने में माता-पिता का रोना
माता पिता अगर सपने में रोते हुए नजर आएं तो ये शुभ नहीं माना जाता. ये इस बात का इशारा करता है कि वह आपकी किसी बात या काम से दुखी हैं. ये संकेत है कि आपको मानसिक और शारीरिक रूप से परेशानी आ सकती है. इतना ही नहीं ये जीवन में किसी अनहोनी के होने का भी इशारा करता है. माता पिता को ईश्वर का दर्जा प्राप्त है, सपना या वास्तविकता में माता पिता को रोता देखना ईश्वर को नाराज करने के समान है.
वहीं अगर मृत्यु के बाद माता पिता सपने में आते हैं और रोते हुए दिखाई दें तो समझ लीजिए कि उनकी कोई इच्छा अधूरी रह गई है या फिर उनकी आत्मा को संतुष्टि नहीं मिली. ऐसे में पूर्वजों का श्राद्ध कर्म करें.
बेटी के रिश्ते के लिए ढूंढ रहे हैं योग्य वर तो जरुर जान लें ये बात
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com