Dadi Nani Ki Baatein what happens if keep shoe and slipper upside down hindu dharma

Dadi-Nani Ki Baatein: दादी-नानी के पास ज्ञान का भंडार होता है. इसलिए समय निकालकर इनके पास जरूर बैठें. घर के बड़े-बुजुर्ग हमें कई चीजों में रोका-टोका करते हैं. कुछ चीजें तो ऐसी होती है जिसे सुनकर हम भी उलझन में पड़ जाते हैं.

इन्हीं में एक जूते-चप्पलों का उल्टा होगा. दरअसल दादी-नानी को अगर उल्टे जूते-चप्पल नजर आ जाते हैं तो वो तुरंत इसे सीधा करने को कहती है. कभी-कभी वो विस्तार से जवाब न देकर बस इतना कह देती है कि जूते-चप्पल उल्टे नहीं होने चाहिए अशुभ होता है.

दादी-नानी की कहानियां और दादी-नानी के घरेलू नुस्खे के बारे में तो सभी लोग जानते हैं. लेकिन दादी-नानी के पास ज्ञान से जुड़ी भी कई बाते होती हैं, जो हम सुनते तो हमेशा ही हैं लेकिन उस पर कम ही गौर करते हैं. इसी तरह उल्टे जूते-चप्पल (shoe and slipper) को सीधा करने पर दादी-नानी की रोक-टोक भले ही आपको कुछ समय के लिए अटपटी लग सकती है, लेकिन इसका धार्मिक कारण भी है. आइए जानते हैं धार्मिक दृष्टिकोण से आखिर चप्पल उल्टी दिख जाने पर क्यों टोका करती हैं हमारी दादी-नानी.

मान्यताएं (Beliefs)

  • ऐसा माना जाता है जूते-चप्पल उल्टे हो तो घर पर लड़ाई-झगड़े का कारण बनते हैं. इससे परिवार के सदस्यों के बीच कलह-क्लेश होता है.
  • दादी-नानी कहती है कि जूते-चप्पल उल्टे रखने पर मां लक्ष्मी नाराज होती है और धनहानि होती है.
  • यह भी माना जाता है जूते-चप्पल उल्टे हो तो इससे बीमार होने की संभावना होती है.

धार्मिक मान्यताएं (Religious beliefs)

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार जूते-चप्पलों को उल्टा रखने पर सकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. इसलिए जूते-चप्पलों को हमेशा शूरेख या उचित स्थान पर रखना चाहिए. वहीं ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास कहते हैं कि, शनि देव (Shani Dev) को पैरों कारक माना जाता है. ऐसे में जूते-चप्पल उल्टे होने पर शनि देव नाराज हो सकते हैं.

 ये भी पढ़ें: Dadi-Nani Ki Baatein: शाम हो गई दहलीज पर मत बैठो, क्यों कहती है दादी-नानी

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com