शामली। गढ़ीपुख्ता थानाक्षेत्र में दो दिन पहले युवक से बाइक लूट करने के मामले में पुलिस ने पीएसी के निलंबित सिपाही समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूट में प्रयुक्त कार और लूटी गई बाइक बरामद की है।
पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि दो दिन पहले 28 नवंबर को गढ़ीपुख्ता थानाक्षेत्र के गांव जंधेड़ी निवासी कार्तिक अपने भाई अर्जुन की बाइक से अपने गांव जा रहा था। भैंसवाल नहर पटरी से नहर माजरा के निकट चार युवकों ने बाइक लूट ली थी।
एसपी ने बताया इस घटना के खुलासे के लिए गढ़ीपुख्ता थाना पुलिस के साथ एसओजी व सर्विलांस टीमों को लगाया गया था। शनिवार को पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए गांव मालेंडी से ताना की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित भट्ठे के निकट से लूटी गई बाइक व घटना में प्रयुक्त कार सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपांशु उर्फ शेखर व अक्षय कुमार निवासी गांव पुरमाफी थाना झिझाना, वंश खैवाल व विक्रांत उर्फ विक्की निवासी गांव ताना थाना गढ़ीपुख्ता है। एसपी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी दीपांशु उर्फ शेखर ने बताया वह 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ में सिपाही है, जो फिलहाल निलंबित चल रहा है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पढ़ाई के समय से वे चारों आपस में दोस्त है। उन्होंने बताया कि घटना के समय उन्होंने नशा किया हुआ था।
एसपी रामसेवक गौतम ने बताया बाइक लूटने वाले चारों आरोपियों का प्रारंभिक पूछताछ में पुराना आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। लेकिन जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे उनके शातिर होने का अंदेशा है। आरोपियों के बारे में आसपास के जनपदों से आपराधिक इतिहास की जानकारी कराई जा रही है।
एसपी ने बताया बाइक लूटने वाले आरोपियों में शामिल पीएसी के निलंबित सिपाही दीपांशु उर्फ शेखर के संंबंध में पीएसी के कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी जा रही है। वहां से यह जानकारी की जाएगी कि दीपांशु पीएसी से निलंबित किस कारण से हुआ है या फिर वहां से गैर हाजिर है या अन्य किसी कारण से तो वहां से नहीं आया हुआ है।
Read More at www.asbnewsindia.com