NSE ने इंडेक्स डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स के एक्सपायरी डे में किया बदलाव, जानिए क्या है इसका मतलब – nse revises expiry days of many derivatives contracts know what are its meaning

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने अपने कॉन्ट्रैक्ट्स के एक्सपायरी डे में बदलाव का ऐलान किया है। यह 1 जनवरी, 2025 से लागू हो जाएगा। एनएसई ने 29 नवंबर को इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया है। अब फिननिफ्टी, मिडसीपीनिफ्टी और निफ्टीनेक्स्ट50 के मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स संबंधित महीने के अंतिम गुरुवार को एक्सपायर होंगे। बैंकनिफ्टी के मंथली और क्वार्टर्ली कॉन्ट्रैक्ट्स एक्सपायरी मंथ के अंतिम गुरुवार को एक्सपायर होंगे।

अभी क्या है नियम?

अभी BANKNIFTY के मंथली और क्वार्टर्ली कॉन्ट्रैक्ट्स एक्सपायरी मंथ के अंतिम बुधवार को एक्सपायर होते हैं। FINNIFTY, MIDCPNIFTY और NIFTYNXT50 के मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी हर एक्सपायरी मंथ के मंगलवार, सोमवार और शुक्रवार को होती है। इस सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि NIFTY के मंथली, वीकली, क्वार्टर्ली और हाफ-इयर्ली कॉन्ट्रैक्ट्स के एक्सपायरी डे में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: शॉर्ट टर्म में Sensex और Nifty की कैसी रहेगी चाल? जानिए स्टार हेल्थ के अनीश श्रीवास्तव ने क्या दिया जवाब

BSE ने भी एक्सपायरी डे में किया है बदलाव

इससे पहले Bombay Stock Exchange (BSE) ने 28 नवंबर को एक सर्कुलर जारी किया था। इसमें कहा गया था कि Sensex के वीकली कॉन्ट्रैक्ट्स हर हफ्ते के शुक्रवार की जगह हर हफ्ते के मंगलवार को एक्सपायर होंगे। सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 के सभी मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स महीने के अंतिम मंगलवार को एक्सपायर होंगे। अभी इनकी एक्सपायरी क्रमश: अंतिम शुक्रवार, अंतिम सोमवार और अंतिम गुरुवार को होती है। सेंसेक्स के क्वार्टर्ली और सेमी-एनुअल कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपारी महीने के अंतिम मंगलवार को होगी। अभी यह अंतिम शुक्रवार को होती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com