BTST/STBT Calls: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन और दिसंबर सीरीज के पहले दिन शुक्रवार 29 नवंबर को बाजार में तेजी रही। निफ्टी 217 प्वाइंट चढ़कर 24 हजार 131 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 759 प्वाइंट चढ़कर 79 हजार 803 पर बंद हुआ। कल बाजार में फार्मा, इंफ्रा, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए तो रियल्टी, PSU बैंक शेयरों में दबाव नजर आया। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल – Sumitomo Chemical
प्रकाश गाबा ने सोमवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए सुमितोमो केमिकल्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 552 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 570 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 548 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
JM Financial की सोनी पटनायक का BTST कॉल – MCX
सोनी पटनायक ने सोमवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एमसीएक्स के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 6214 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 6600 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 6100 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
Trader & Market Expert के अमित सेठ का BTST कॉल – LUPIN
अमित सेठ ने कहा कि सोमवार को कमाई के लिए ल्यूपिन के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 2051 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2100 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 2000 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
क्वालिटी कंपनियों के स्टॉक्स किसी भी भाव पर अच्छे ही होते हैं, ऐसा नहीं है – Abakkus के सुनील सिंघानिया
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल – Alkem Lab
मानस जायसवाल ने अगले सोमवार के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एल्केम लैब में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 5657 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें बने रहने पर 5775 रुपये का लक्ष्य दिख सकता है। जबकि इसमें 5599 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का BTST कॉल – M&M
राजेश सातपुते ने सोमवार के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2965 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3050/3100 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2940 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
Arihant Capital की कविता जैन का BTST कॉल – Glenmark Pharma
कविता जैन ने सोमवार के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए ग्लेनमार्क फार्मा में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1535 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1555-1556 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1520 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Read More at hindi.moneycontrol.com