Market Outlook: वीकली आधार पर बाजार लगातार दूसरे हफ्ते बढ़त के साथ हुआ बंद, रुपये में दिखा हल्का दबाव – market outlook on weekly basis the market closed with gains for the second consecutive week slight pressure was seen on the rupee

Market Outlook:  मजबूत ग्लोबल संकेत, महाराष्ट्र में स्थिर सरकार की उम्मीदों तथा जियोपॉलिटिकल तनाव कम होने से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच 29 नवंबर को तेजड़ियों ने दलाल स्ट्रीट पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। 29 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 685.68 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 79,802.79 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 223.85 अंक यानी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 24,131.10 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, नवंबर में सेंसेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली जबकि निफ्टी में 0.30 प्रतिशत की गिरावट आई।

बीते हफ्ते बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Ashapura Minechem, Man Infraconstruction, Jai Corp, Bliss GVS Pharma, Bharat Dynamics, Fedbank Financial Services, Garden Reach Shipbuilders & Engineers, Cochin Shipyard, Capacite Infraprojects में 20-39 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

वहीं दूसरी तरफ JSW Holdings, ZF Commercial Vehicle Control Systems India, Nalwa Sons Investment, Oriental Aromatics, Raghav Productivity Enhancers में 10-16 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Mazagon Dock Shipbuilders, New India Assurance Company, Laurus Labs, Indian Renewable Energy Development Agency, Zee Entertainment Enterprises, Biocon मिडकैप के टॉप गेनर रहें। वहीं दूसरी तरफUPL, Oil India, Suzlon Energy, Ipca Laboratories, Max Financial Services, Delhivery, Godrej Properties, AU Small Finance Bank, Max Healthcare Institute टॉप लूजर रहें।

29 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Adani Total Gas, Adani Energy Solutions, Adani Green Energy, Adani Power, Life Insurance Corporation of India, Adani Enterprises, Siemens, Polycab India का शेयर टॉप गेनर रहा। जबकि JSW Energy, Bajaj Auto, HDFC Life Insurance Company, SBI Life Insurance Company, Eicher Motors, HCL Technologies, Infosys, Power Grid Corporation of India टॉप लूजर रहें।

मार्केट वैल्यू के लिहाज से देखें तो HDFC Bank के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली । उसके बाद Reliance Industries, Bharti Airtel, and State Bank of India का नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफ TInfosys, HCL Technologies, Power Grid Corporation of India के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो निफ्टी मीडिया इंडेक्स 5.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.7 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 4 फीसदी, निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 2.6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ऑटो और आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट रही।

साप्ताहिक आधार पर बीते हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपये में भी हल्की गिरावट देखने को मिली। 29 नवंबर को डॉलर के मुकाबले रुपया 84.49 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 22 नवंबर को रुपया 84.45 के स्तर पर बंद हुआ था।

29 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में एफआईआई ने भारतीय बाजार में अपनी बिकवाली जारी रखी और उन्होंने 5,026.77 करोड़ रुपये की बिकवाली की। वहीं डीआईआई ने 6,924.78 करोड़ रुपये की खरीदारी की। नवंबर में अब तक एफआईआई ने भारतीय बाजार में 45,974.12 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि डीआईआई ने 44,483.86 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

Anand Tandon Big Bold Stocks: डिफेंस में बेहतर डिलीवरी वाली कंपनियों पर करें फोकस, एमएंडएम, फार्मा शेयर में भी दिखाएंगे तेजी

Sudip Bandyopadhyay Multibagger Pick: लंबी अवधि में इन शेयरों में जमकर बरसेगा मुनाफा, जल्दी करें कहीं चूक ना जाएं आप मौका

Read More at hindi.moneycontrol.com