Singham Again OTT release date 27th december prime video ajay devgn film

Singham Again OTT Release : अजय देवगन स्‍टारर सिंघम अगेन (Singham Again) सिनेमाघरों से निकलकर अब ओटीटी पर दस्‍तक देने वाली है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, फ‍िल्‍म को अगले महीने यानी दिसंबर में ओवर द टॉप प्‍लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। आंकड़ों पर भरोसा करें तो सिंघम अगेन अबतक 360 करोड़ रुपये से ज्‍यादा कमाई बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कर चुकी है। रोहित शेट्टी निर्देशित इस फ‍िल्‍म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर भी हैं। फ‍िल्‍म के एक्‍शन सीन्‍स की वजह से इसकी चर्चा हुई थी। 
 

Singham Again OTT Release Date ? 

रिपोर्ट्स के अनुसार यह फ‍िल्‍म ओटीटी पर 27 दिसंबर 2024 को आएगी। 
 

Singham Again किस OTT पर रिलीज होगी? 

Singham Again को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। यूजर्स को यह फ‍िल्‍म देखने के लिए प्राइम वीडियो का सब्‍सक्र‍िप्‍शन लेना होगा। 

यह फ‍िल्‍म 1 नवंबर को बड़े पर्दे पर आई थी और कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया-3 से इसका सीधा मुकाबला हुआ था। 360 करोड़ रुपये कमाई के साथ इसे बॉक्‍स ऑफ‍िस पर हिट का दर्जा मिला है। इस फ‍िल्‍म में अजय देवगन ने DCP बाजीराव सिंघम का रोल प्‍ले किया है। हालांकि सिंघम तीन एक मल्‍टीस्‍टारर फ‍िल्‍म है। इसमें अक्षय कुमार, रणवी‍र सिंह, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण जैसे बड़े सितारे हैं। 

27 दिसंबर को इसकी ओटीटी रिलीज, फैंस के लिए न्‍यू ईयर गिफ्ट हो सकता है। रिपोर्टों पर भरोसा करें तो उसी दौरान भुल भुलैया-3 को भी ओटीटी पर पेश किया जा सकता है। प्राइम वीडियो पर मौजूदा रिलीज की बात करें तो वरुण धवन स्‍टारर ‘सिटाडेल’ को स्‍ट्रीम किया जा सकता है। एक और पॉपुलर वेब सीरीज बंद‍िश बैंडिट्स का दूसरा सीजन 13 दिसंबर से स्‍ट्रीम किया जा सकेगा।  
 

Read More at hindi.gadgets360.com