Stock Market Updates: FIIs ने फिर की भारी बिकवाली, क्या आज भी गिरेंगे बाजार? ये हैं बड़े ट्रिगर्स

Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजार में निफ्टी की मंथली एक्सपायरी पर फिर से भारी गिरावट देखी गई. FIIs ने कैश में 11756 करोड़ की बड़ी बिकवाली की तो इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में 6300 करोड़ से ज्यादा बेचा. उधर घरेलू फंड्स ने  8700 करोड़ की खरीदारी की. ऐसे में आज बाजार की चाल पर नजर रहेगी. निफ्टी पर दिसंबर सीरीज शुरू हो रही है. आज BSE, Zomato, CAMS, CDSL और Dmart समेत 45 शेयर F&O में शामिल होंगे. आज सुबह GIFT निफ्टी 24100 के पास सपाट था. डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर था. निक्केई में 350 अंकों की गिरावट आई थी.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • कैश, वायदा में FIIs की ₹18,109 Cr की भारी बिकवाली
  • अमेरिकी बाजार आधे दिन खुलेंगे, कल बंद थे
  • वायदा में BSE और Zomato समेत 45 नए शेयर शामिल
  • Q2 GDP के आंकड़े आएंगे, अनुमान 6.5%

कल Thanksgiving Day के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद थे और आज भी आधे दिन के लिए ही खुलेंगे. कमोडिटी बाजार में कच्चा तेल 73 डॉलर के नीचे सपाट था. सोना 2660 डॉलर के पास तो चांदी 31 डॉलर के नीचे सुस्त थी.घरेलू बाजार में चांदी 400 रुपए चढ़कर 88 हजार के ऊपर बंद हुई.

Read More at www.zeebiz.com