ज्वैलरी रिटेलर पीसी ज्वैलर्स ने 28 नवंबर को बताया कि उसके इक्विटी शेयरों के स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 16 दिसंबर होगी। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा 28 नवंबर 2024 को जारी प्रस्ताव के मुताबिक, 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा जाएगा।
पीसी ज्वैलर ने रेगुलेटर फाइलिंग ने बताया, ’10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा जाएगा।’ कंपनी ने 10 सितंबर को बताया था कि उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 67.54 करोड़ रुपये का रिफंड मिला है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ‘ कंपनी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 67.54 करोड़ रुपये का रिफंड मिला है।’
पीसी ज्वैलर ने जुलाई में बताया था कि पंजाब नेशनल बैंक ने उसकी बकाया राशि के वन टाइम सेटलमेंट को मंजूरी दी है। पीसी ज्वैलर ने कहा था, ‘पंजाब नेशनल बैंक ने कंपनी द्वारा दिए वन टाइम सेटलमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में पीसी ज्वैलर का शेयर 1.67 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 155.70 रुपये पर बंद हुआ।
पीसी ज्वैलर्स भारत के ज्वैलरी रिटेल सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक है। कंपनी सोने, हीरे और चांदी के गहनों का व्यापार करती है। 31 मार्च 2024 तक कंपनी के पास 60 शो रूम थे, जिनमें से 6 फ्रेंचाइजी शो रूम हैं। इसके अलावा, कंपनी की चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी हैं, जो 12 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में फैली हुई हैं। कंपनी ने समय के साथ कई ज्वेलरी कलेक्शन लॉन्च किए हैं, जैसे अनंत, बंधन, वेडिंग कलेक्शन, और हैंड मंगलसूत्र।
Read More at hindi.moneycontrol.com