बागपत में किसानों को ऋण देने के लिए 20 करोड़ का बजट पास

खेकड़ा। सहकारी समितियों की वार्षिक बैठकों में किसानों को ऋण देने के लिए 20 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया। किसानों को समिति में उर्वरक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

सिंगौली तगा की समिति में आयोजित बैठक में समिति का अधिकतम दायित्व 20 करोड़ निर्धारित किया गया। किसान सुनील त्यागी ने चाहरदीवारी कराने, मांगेराम जाटव ने उर्वरक आपूर्ति समय से कराने की मांग की। गढी कलंजरी गांव के प्रधान खेमराज ने दूसरे जिलों की जमीन पर भी ऋण देने की सुविधा की मांग की। अध्यक्षता सभापति सतीश त्यागी और संचालन नेपाल सिंह ने किया। इस मौके पर ओमदत्त यादव, संजीव, रोहताश, नरेंद्र, जफरूदीन, रविशंकर शर्मा, महेश चंद, कृष्ण शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, सुखबीर सिंह मौजूद रहे।

वहीं, हसनपुर मंसूरी गांव की सहकारी समिति कार्यालय में आयोजित बैठक में समिति का अधिकतम दायित्व पांच करोड़ निर्धारित किया गया। किसानों ने निर्बाध रुप से उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग की। इस दौरान पूर्व चेयरमैन योगेश शर्मा, नेपाल सिंह, शिवनारायण, बिजेंद्र, मनीष, शेरपाल, हरिकिशन, राकेश मौजूद रहे।

Read More at www.asbnewsindia.com