योगी आदित्यनाथ ने इस समझौते को लेकर कहा है कि प्रधानमंत्री की डिजिटल कुंभ की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण का गूगल के साथ एक एमओयू हुआ है। संगम नगरी का डिजिटल मैप हम देख पाएंगे, हर व्यक्ति अपने स्मार्टफोन पर हर गतिविधि और आयोजन देख सकेगा।
इसके अलावा, महाकुंभ की पौराणिक गाथा को VR और डिजिटल तकनीक के जरिए नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरिएंस सेंटर बनाया जा रहा है। इस सेंटर में वर्चुअल रियलिटी, होलोग्राम और डिजिटल प्रोजेक्शन की तकनीक से महाकुंभ, त्रिवेणी संगम और प्रयागराज महात्म्य की पौराणिक कथाओं को दर्शाया
डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर में 8 गैलरियां बनाई जा रही हैं, जो आधुनिक डिजिटल तकनीक के जरिए समुद्र मंथन और महाकुंभ की गाथाओं का प्रदर्शन करेंगी। लोग इमर्सिव वॉक-वे गैलरी में वर्चुअल तकनीक के जरिए समुद्र मंथन की घटना का अनुभव कर सकेंगे।
गौरतलब है कि महाकुंभ के प्रमुख स्नान 13 जनवरी से शुरू होंगे। उस दिन पौष पूर्णिमा का स्नान होगा। उसके बाद 14 जनवरी को मकर संक्रांति (शाही स्नान), 29 जनवरी को मौनी अमावस्या (शाही स्नान), 3 फरवरी को बसंत पंचमी (शाही स्नान), 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान होगा।
Read More at hindi.gadgets360.com